पुरव्याऊ की घटना: चांटे का जवाब दिया ताे पड़ाेसी ने युवक के सिर पर फाेड़ी बियर की बाॅटल फिर कटर व चाकू से किए 5 वार, माैत

पुरव्याऊ की घटना: चांटे का जवाब दिया ताे पड़ाेसी ने युवक के सिर पर फाेड़ी बियर की बाॅटल फिर कटर व चाकू से किए 5 वार, माैत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Responding To The Chant, Tai Padesi Made A Bottle Of Torn Beer On The Head Of The Young Man Again With A Cutter And Knife, 5 Blows

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिनभर रहा पुलिस का पहरा

  • वकील के बेटे की हत्या, बेटे काे बचाने आए पिता काे भी आराेपियाें ने पीटा

शहर के पुरव्याऊ इलाके में मंगलवार देर रात एक वकील के बेटे की पड़ाेसी वकील के पुत्र ने अपने साथियाें के साथ मिलकर हत्या कर दी। सिर के पीछे चांटा मारने पर जब युवक ने जवाब में गाली-गलाैज की ताे आराेपी आग बबूला हाे गया।

उसने माेबाइल से अपने 11-12 अन्य दाेस्ताें काे बुलाकर पहले उसके सिर पर शराब की बियर की बाॅटल फाेड़ी और फिर कटर व चाकू से पेट, हाथ व पैर में 5 वार किए। घर के पास हुए हमले के दाैरान बेटे काे बचाने आए पिता को फूटी बाॅटल गले में मार दी।

परिजन युवक काे सीधे जिला अस्पताल ले गए। जहां उसने दम तोड़ दिया। 20-25 मिनट के इस घटनाक्रम की जानकारी काेतवाली पुलिस काे तब लगी जब मृतक का पिता खुद थाने पहुंचा। पुलिस ने 9 आराेपियाें काे हिरासत में ले लिया है। दूसरे दिन घटना स्थल पर पुलिस तैनात रही।

चैंपियन से आए 11-12 साथियों मचाया आतंक, दशहत में लोग

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात अभिषेक पिता महेश चौरसिया अपने घर लौट रहा था। तभी पुरव्याऊ काली तिराहे से हनुमान मंदिर के बीच पीपल के पेड़ के नीचे पड़ाेसी आदित्य साेनी ने उसके सिर के पीछे तरफ चांटा मार दिया।

अभिषेक का आदित्य और उसके साथ आए गट्टू नामदेव से विवाद हाे गया। आदित्य ने अपने दाेस्ताें काे माेबाइल पर घटना की जानकारी दी और माैके पर बुला लिया। चैंपियन सवारी वाहन से आए उसके 11-12 साथियों ने अभिषेक काे घेर लिया।

एक ने उसके सिर पर शराब की बाॅटल फाेड़ दी। और बाकी कटर व चाकू से उस पर टूट पड़े। 10 मिनट तक उस पर वार किए। जिससे सड़क पर खून बह निकला। अभिषेक की चीख पुकार सुनकर उसके पिता महेश उसे बचाने पहुंचे। आराेपियाें ने उनके गले पर शराब की फूटी बाॅटल मार दी। जिससे हल्का घाव लगा है।

आराेपी माैके से भाग निकले। काेतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी आदित्य उनके पिता अधिवक्ता ओमप्रताप सोनी, गट्टू नामदेव, छोटू सोनी, बल्लू सोनी, सचिन सोनी, पियूष चौरसिया, अब्बू यादव और दीपक व अन्य 3-4 के खिलाफ धारा 302, 323, 324,294,145,148 और 149 के तहत मामला दर्ज कर सभी नामजद अाराेपियाें काे हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है। अधिवक्ता महेश चाैरसिया के दाे बेटाें में अभिषेक छाेटा था। बड़ा बेटा अतुल कटनी में लाेकाे पायलट है।

कटर से पैर की नसें कट गई, ज्यादा खून बहने से नहीं बच सकी अभिषेक की जान

अभिषेक सिविल सप्लाई डिपाे में सुपरवाइजर है। वह मंगलवार रात करीब 11 बजे ड्यूटी से घर लाैट रहा था। घर से कुछ दूरी पर उसका पड़ाेसी आदित्य व गट्टू से विवाद हुआ था। उस समय समझाैता हाे गया था। कुछ देर में आदित्य ने अपने साथियाें काे बुलाकर कटर व चाकूओं से मेरे भाई पर हमला कर दिया।

उसे जांघ में 3, सिर और पेट में एक-एक घाव लगे। कटर के हमले से उसके पैर की नसें कट गईं थी। माैके पर ही काफी मात्रा में खून बह गया था। हम लाेग उसे ऑटाे से जिला अस्पताल ले गए। गेट पर पहुंचने तक उसकी सांसे चल रही थीं। अचानक उसकी धड़कन रुक गई। आराेपियाें ने मेरे पिता के गले में फूटी बाॅटल मारी। जिससे गला कटने से बच गया।

– अतुल चाैरसिया, मृतक का बड़ा भाई

जनता स्कूल का मैदान बना अपराधियाें का अड्डा, शराब पीकर मचाते हैं उत्पात

पुरव्याऊ का जनता स्कूल मैदान अपराधियाें का अड्डा बन गया है। यहां रात में शराब पीकर लाेग उत्पात मचाते हैं, जबकि कुछ ही दूरी पर पुलिस के क्वार्टर हैं। यहां से पुलिस अफसराें का भी आना जाना रहता है। बदमाशाें में इनका डर नहीं रहता। कई बार दिन में भी यहां शराबी उत्पात मचाते देखे गए हैं।

पुलिस काे देर से मिली विवाद की सूचना : टीआई

काेतवाली थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि पुलिस काे इस विवाद की सूचना काफी देर से मिली। जैसे ही मृतक के पिता ने थाने आकर रिपाेर्ट लिखाई पुलिस टीम रवाना की गईं। सभी 9 नामजद आराेपियाें काे हिरासत में ले लिया गया है। अन्य आराेपियाें की तलाश चल रही है।



Source link