- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Trucks Filled With Sand Illegally Parked In Musakhedi; Additional Commissioner Said Complete Work Soon
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
निगम के अपर आयुक्त ने किया सनावदिया का दौरा।
इंदौर नगर निगम ने मूसाखेड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से खड़े होने वाले रेती के ट्रकों को रोकने के लिए रेती मंडी को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। सनावदिया गांव में निगम ने शासकीय भूमि पर नई रेत मंडी बनाने का काम भी शुरू करा दिया है।
निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने आज नई रेत मंडी के काम का जायजा लिया। काम की धीमी गति से नाराज अपर आयुक्त ने जिम्मेदारों को काम में तेजी लाने के साथ 24 घंटे काम जारी रखने की हिदायत दी है। वहीं, सभी जरूरी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं। अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया, नई रेत मंडी में करीब 500 रेत वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था है, ताकि सड़कों पर अवैध रूप से खड़े होने वाले रेत वाहनों से निजात मिल सके।
इनकी वजह से मुख्य मार्गों पर होने वाली गंदगी से भी छुटकारा मिल सके। गौरतलब है, फिलहाल मूसाखेड़ी क्षेत्र में रेत के अवैध ट्रक और डंपर खड़े होने से जहां यातायात बाधित होता है, वहीं क्षेत्र में गंदगी भी पसरी नजर आती है।