रोड एक्सीडेंट: जबलपुर में तीन स्थानों पर एक्सीडेंट, दो की मौत, आठ घायल, बरेला में बोलेरो ने बाइक सवार काे कुचला

रोड एक्सीडेंट: जबलपुर में तीन स्थानों पर एक्सीडेंट, दो की मौत, आठ घायल, बरेला में बोलेरो ने बाइक सवार काे कुचला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Accident At Three Places In Jabalpur, Two Killed, Eight Injured, Bolero Crushes Bike Riders In Barela

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बोलेरो की टक्कर से क्षतिग्रस्त बाइक

  • जिले के बरेला, माढ़ोताल और पाटन क्षेत्र में हुआ हादसा

जिले में तीन स्थानों पर हुए हादसे में बाइक सवार सहित दो लाेगों की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गए। सबसे भीषण एक्सीडेंट बरेला क्षेत्र के नर्मदा पुल पर हुआ। यहां तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को कुचल दिया। वहीं माढ़ोताल में बिनैकी तिराहे के पास सड़क हादसे में घायल की मौत हो गई। जबकि एक हादसा पाटन के पास पहाड़ी पर हुई। यहां चार वाहन रोड से उतर गए। हादसे में एक बच्ची सहित सात लोगों को चोटें आईं है।

मंडला बायपास रोड पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार हिनौतिया निवासी सुरेश यादव व अखिलेश यादव समद पिपरिया जा रहे थे। नर्मदा पुल पर पहुंचे थे कि तिलवारा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो एमपी 20 जीए 7830 ने सुरेश यादव की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं। सुरेश यादव (27) की मौके पर ही मौत हो गई। अखिलेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके पीछे आ रहे गांव के संतोष यादव और साहब लाल यादव ने बरेला पुलिस को खबर दी। गौर चौकी पुलिस ने बोलेरो वाहन चालक के खिलाफ धारा 279,337,304 ए भादवि का प्रकरण दर्ज किया।

पाटन रोड पर हुआ हादसा

माढ़ोताल क्षेत्र अंतर्गत पाटन रोट पर बिनैकी के पास शनिवार रात को बाइक सवार कोनी निवासी राजकुमार बर्मन (50) एक्सीडेंट में घायल हो गया। उसे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। राजकुमार को निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार सुबह को उसकी मौत हो गई। माढ़ोताल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पाटन के बगदरी रोड पर हुआ एक्सीडेंट

पाटन के बगदरी रोड पर हुआ एक्सीडेंट

बगदरी घाट पर चार वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त

पाटन के बगदरी घाट पर रविवार सुबह चार से पांच बजे के बीच धुंध के चलते तीन कार व एक बोलेरो रोड से खाई में उतर गए। सभी एक ही परिवार के थे और किसी शादी से लौट रहे थे। वहीं कुछ देर बाद एक लोडिंग वाहन भी वहीं पलट गया। चार वाहनों के एक्सीडेंट में एक बच्ची सहित सात लोगों को चोटें आई थी। सभी घायल पीछे आ रहे दूसरे वाहन से अस्पताल चले गए। बच्ची को गंभीर चोट आई है। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों का पता लगाने में जुटी है।

रोड से इस तरह खाई में उतर गए वाहन

रोड से इस तरह खाई में उतर गए वाहन



Source link