अरेरा काॅलोनी में बदमाशी: स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष के घर की खिड़की में बियर की बोतल मारी, कांच टूटे, अज्ञात पर केस दर्ज

अरेरा काॅलोनी में बदमाशी: स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष के घर की खिड़की में बियर की बोतल मारी, कांच टूटे, अज्ञात पर केस दर्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Beer Bottle Thrown At Madhya Pradesh State Bar Council President Vijay Chaudhary House In Bhopal Arera Colony

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वरिष्ठ अधिवक्ता विजय चौधरी नवंबर में स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष चुने गए थे।

राजधानी भोपाल की पॉश कॉलोनी अरेरा ई-3 में देर रात राज्य स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष विजय चौधरी के घर में कुछ बदमाशों ने खिड़की पर बियर की बोतल फेंककर मार दी। इससे उनके घर की खिड़की का कांच टूट गया। घटना के वक्त घर के लोग सो गए थे, हालांकि कांच टूटने की आवाज से सब जग गए और वह घर के बाहर भी आए, लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो मौके से बियर की बॉटल बरामद की है।

विजय चौधरी के बेटे विवेक चौधरी की शिकायत पर हबीबगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टीआई राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि अरेरा ई-3 में स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष विजय चौधरी के घर में कुछ असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार को रात 11.30 बजे के आसपास बियर की बॉटल फेंककर खिड़की में मार दी। इससे खिड़की के कांच टूट गए हैं। हम मौके के CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं। पुलिस अब तक किसी को पकड़ नहीं पाई है। बता दें कि विजय चौधरी नवंबर में बार काउंसिल के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।



Source link