पुल पर हादसा: उज्जैन में चिंतामन ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर के साथी की दबकर मौत

पुल पर हादसा: उज्जैन में चिंतामन ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर के साथी की दबकर मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैनएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चिंतामन ओवर ब्रिज पर ट्रैक्टर पलटने से दबकर युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद पुल पर फैला तेल।

  • हादसे में बुरी तरह से घायल ड्राइवर का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

मंडी से घर लौटते समय चिंतामन ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर के बगल में बैठे युवक की दबने से मौत हो गई। जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, चिंतामन थाना क्षेत्र के आकासौदा निवासी राधेश्याम चौधरी (42) और लखन पिता जगदीश सिंह परिहार(22) शनिवार सुबह कृषि उपज मंडी ट्रैक्टर लेकर आए थे। मंडी में कामकाज निपटाने के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे दोनों घर वापस जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चिंतामन ओवरब्रिज पर पहुंचने पर भी ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी। ब्रिज पर मोड़ते ही ट्रैक्टर चला रहे लखन ने संतुलन खो दिया। जिससे ट्रैक्टर ब्रिज की दीवारों से तेजी से टकराया। जब तक लखन और राधेश्याम संभलते तब तक गाड़ी पलट गई। लखन और राधेश्याम दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए। रास्ते में जा रहे लोगों ने हादसे की सूचना फौरन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की खबर लगते ही लखन के परिजन आ गए। उन्होंने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक हालत नाजुक है। चिंतामन थाना पुलिस ने दुर्घटनास्थल से ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करा दिया है।

चिंतामन थाने में खड़ा क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर, इसी से दबकर राधेश्याम की मौत हुई

चिंतामन थाने में खड़ा क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर, इसी से दबकर राधेश्याम की मौत हुई

ट्रैक्टर पुल से नीचे गिरता तो कई लोग चपेट में आ जाते

चिंतामन ओवरब्रिज के नीचे से चिंतामन गणेश मंदिर और बड़नगर की ओर रास्ता जाता है। जिस पर आमतौर पर आवागमन हमेशा रहता है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अगर ट्रैक्टर पुल से टकराने के बाद नीचे गिरता तो कई लोग उसकी चपेट में आ जाते। क्योंकि उस समय पुल के नीचे से लोगों की आवाजाही हो रही थी।



Source link