न्याय की गुहार: शादीशुदा होते हुए दूसरी महिला से शादी रचाने वाले एएसआई पर केस

न्याय की गुहार: शादीशुदा होते हुए दूसरी महिला से शादी रचाने वाले एएसआई पर केस


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • पीड़ित ने एसपी से लगाई थी न्याय की गुहार

शादीशुदा होते हुए दूसरी महिला से शादी रचाकर बच्चे पैदा करने वाले एक एएसआई पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की दोपहर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। महिला पिछले एक साल से उक्त एएसआई पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी।

पिछले शनिवार को उसने एसपी ऑफिस आकर फिर इस मामले की शिकायत की थी। शहर के वार्ड क्रमांक 4 भीम नगर निवासी मोहिनी तोमर ने शिकायत की थी कि पुलिस विभाग में एएसआई विदुराज सिंह तोमर ने स्वयं को अविवाहित बताकर वर्ष 2012 में भिंडी ऋषि मंदिर में उससे शादी की। वर्ष 2014 और 2016 में उसने दो बच्चों को जन्म दिया। लेकिन वर्ष 2019 में एएसआई जब गंभीर बीमार होकर बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती थे। तब वह उन्हें खोजती हुई वहां पहुंची, जहां यह खुलासा हुआ कि एएसआई पहले से शादीशुदा है और उनके दो बच्चे हैं। इस आवेदन की जांच के बाद एएसआई विदुराज सिंह तोमर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।



Source link