Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दमोहएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रजपुरा थाना क्षेत्र के मनकपुरा के जंगल में दो दिन पहले पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके मिले युवक की पहचान गैसाबाद थाना के ग्राम बरखेरा कलार निवासी खरगराम पटैल 26 के रुपए में की गई थी। पुलिस को युवक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को बताया है।
युवक ने लिखा कि मैं खरगराम पटेल अपनी जिंदगी को अलविदा कह रहा हूं। इसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं, हमारे भाई-बहन, माता-पिता एवं हमारी पत्नी को परेशान न किया जाए। इस कार्य के हम स्वयं जिम्मेदार हैं। अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहे हैं, अलविदा।
पुलिस ने सभी के सामने सुसाइड नोट पढ़कर सुनाया। मौके पर उसकी बाइक, मोबाइल एवं सभी चीजें पाई गईं। जानकारी के अनुसार युवक हिनौता ग्राम में रेडीमेड की दुकान चलाता था, युवक बीते चार दिनों से लापता था।