श्रद्धांजलि : मोतीलाल वोरा अजातशत्रु राजनेता थे-शिवराज, हमेशा पार्टी की मज़बूती के लिए काम किया- कमलनाथ

श्रद्धांजलि : मोतीलाल वोरा अजातशत्रु राजनेता थे-शिवराज, हमेशा पार्टी की मज़बूती के लिए काम किया- कमलनाथ


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन (file photo) (file photo)

भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा (Motilala vora) नहीं रहे. उनके निधन पर मध्य प्रदेश में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सबने वोराजी के शालीन व्यक्तित्व और कुशल राजनेता के तौर पर याद किया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया-देश के वरिष्ठ राजनेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा उस पीढ़ी से थे जिसने सेवा की राजनीति की और देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी. वे सज्जन, शालीन और अजातशत्रु राजनेता थे. वे हम सबको स्नेह करते थे. मैं 1990 में उनके साथ विधायक रहा.

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उनके पार्टी को दिए योगदान के लिए याद किया. कमलनाथ ने कहा- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोराजी ने जीवन भर विभिन्न पदों पर रहकर कांग्रेस की सेवा की. उन्होंने हमेशा पार्टी की मज़बूती के लिये काम किया. कमलनाथ ने याद किया कि एक दिन पहले ही सबने उनका 93 वां जन्मदिन मनाया.पूर्व सीएम ने मोतीलाल वोरा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान और परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ट्वीट किया- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोराजी के निधन का दुःखद समाचार मिला. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.





Source link