मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन (file photo) (file photo)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया-देश के वरिष्ठ राजनेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा उस पीढ़ी से थे जिसने सेवा की राजनीति की और देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी. वे सज्जन, शालीन और अजातशत्रु राजनेता थे. वे हम सबको स्नेह करते थे. मैं 1990 में उनके साथ विधायक रहा.
देश के वरिष्ठ राजनेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा जी नहीं रहे। वे उस पीढ़ी से थे जिसने सेवा की राजनीति की और देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। वे सज्जन, शालीन और अजातशत्रु राजनेता थे। वे हम सबको स्नेह करते थे। मैं 1990 में उनके साथ विधायक रहा। pic.twitter.com/ubFkjSX2mY
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 21, 2020
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उनके पार्टी को दिए योगदान के लिए याद किया. कमलनाथ ने कहा- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोराजी ने जीवन भर विभिन्न पदों पर रहकर कांग्रेस की सेवा की. उन्होंने हमेशा पार्टी की मज़बूती के लिये काम किया. कमलनाथ ने याद किया कि एक दिन पहले ही सबने उनका 93 वां जन्मदिन मनाया.पूर्व सीएम ने मोतीलाल वोरा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान और परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
उन्होंने जीवन पर्यन्त विभिन्न पदो पर रहकर कांग्रेस की सेवा की , कांग्रेस की मज़बूती के लिये कार्य किया।एक दिन पूर्व ही उनका 93 वाँ जन्मदिवस था।परिवार के प्रति शोक – संवेदनाएँ। pic.twitter.com/1HR5kUpPCX— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 21, 2020
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ट्वीट किया- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोराजी के निधन का दुःखद समाचार मिला. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.