Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
काेराेना वैक्सीन लगाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने माइक्राे प्लान तैयार कर लिया है। मंगलवार काे जिला प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनर ऑफ ट्रेनिंग (टीओटी) काे प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण बाद यह प्रशिक्षित टीओटी अगले तीन दिनाें में ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण देंगे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्राें पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिले में 26 सरकारी संस्थान और 175 निजी संस्थानाें के 7 हजार 839 डाॅक्टर, नर्स, पैरामेेडिकल स्टाॅफ काे वैक्सीन लगाया जाना है। जिले भर में पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए 216 वैक्सीनेटर तैयार किए गए हैं। जाे वैक्सीन काे जिले से सभी सेंटराें तक पहुंचाएंगे।
जिले में काेराेना वैक्सीन लगाने के लिए तैयारियां की जा रही है। प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। वैक्सीन पहुंचाने के लिए 216 वैक्सीनेटर तैयार किए गए है।
-डाॅ. दिनेश काैशल, सीएमएचओ
ऐसे होगी कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था
वैक्सीन केंद्र पर सबसे पहले वैक्सीन लगवाने पहुंचे व्यक्ति का मैसेज और आधार कार्ड जांच किया जाएगा। इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया जाएगा। एक रूम में बैठाया जाएगा, फिर एएनएम या स्टाफ नर्स वैक्सीन लगाएगी। वैक्सीन लगाने के बाद 30 मिनट तक निगरानी के लिए अलग कमरे में बैठाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग काे हवादार व तीन कमरे वाले भवन काे का चयन करना हाेगा।