कलेक्टोरेट में सुसाइड का प्रयास: बापू के वेश में युवक रस्सी लेकर पेड़ पर चढ़ा, पुलिस पर लगाए आरोप, जांच के आश्वासन के बाद लौटा

कलेक्टोरेट में सुसाइड का प्रयास: बापू के वेश में युवक रस्सी लेकर पेड़ पर चढ़ा, पुलिस पर लगाए आरोप, जांच के आश्वासन के बाद लौटा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Youth Disguised As Gandhi, Climbed Tree With Rope, Accuses Police, Returned After Assuring Inquiry

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवक आत्महत्यसा के उद्देश्य से पेड़ पर चढ़ गया था।

  • गौरझामर टीआई व पुलिस आरक्षक पर लगाए आरोप

महात्मा गांधी का वेश धारण कर मंगलवार सुबह एक युवक कलेक्टोरेट ऑफिस में मौजूद पेड़ पर चढ़ाकर आत्महत्या के उद्देश्य से चढ़ गया। युवक गौरझामर पुलिस की कार्यप्रणाली से दुखी था। न्याय की मांग को लेकर उसने सुसाइड का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस ने युवक को उतार लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे कंट्रोल रूम ले जाकर उससे पूछताछ की।

देवरी के मढ़ी जमुनियां गांव निवासी संतोष गांधी का आरोप है, गौरझामर पुलिस ने बड़े भाई जाहर लोधी को थाने में बैठा लिया। जब वह सोमवार रात थाने पहुंचा तो TI ने मुझे थाने के बाहर खड़ा करके रखा। कहा कि अगर तुम ज्यादा बोले, तो 420 और छेड़छाड़ के केस में तुम्हें भी अंदर कर दूंगी। संतोष गांधी ने बताया कि इसके बाद बड़े भाई के ससुराल वाले आ गए। उन्होंने TI को बताया कि जाहर लोधी मेरे घर आए थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ा।

संतोष गांधी ने बताया, दो वर्ष पहले भी पुलिस मेरे घर शराब की तलाशी लेने आई थी। इस दौरान आरक्षक अभिषेक चौहान ने घर से करीब 30 हजार रुपए चुरा लिए थे। इसकी मैंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी की थी। इसके बाद 2019 में नोटरी के माध्यम से पुलिस ने रुपए वापस कर दिए। इसके बाद से थाने में कोई भी TI आते हैं, तो पुलिसकर्मी उनसे कहते हैं कि संतोष गांधी देशद्रोही है, गद्दार है, आतंकवादी है। उसने पुलिस से पैसे लिए हैं और TI मुझे फंसाने में लग जाते हैं।

TI ने आरोपों को बताया निराधार

गौरझामकर TI संगीता सिंह का कहना है कि संतोष गांधी का बड़ा भाई जाहर लोधी आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके ऊपर थाने में करीब 10 मामले दर्ज हैं। जुआ छापे के दौरान जाहर को संदेह के आधार पर पकड़ा था। पूछताछ के दौरान संतोष भी थाने पहुंच गया। अन्य बदमाशों के सामने जाेर-जोर से बोलकर बड़े भाई को छोड़ने की मांग करने लगा।

पूछताछ के बाद पुलिस ने जाहर लोधी को छोड़ दिया था। संतोष के आरोप निराधार हैं। इसके भाई पर जब-जब कार्रवाई की जाती है, तो वह पुलिस के खिलाफ खड़ा हो जाता है। इसने एक बार तलाशी के दौरान मामले को विवादित करने के लिए पुलिस पर 30 हजार रुपए चोरी करने के आरोन भी लगाए थे। वहीं, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि युवक के आरोपों की जांच करा रहे हैं। युवक के भाई का आपराधिक रिकाॅर्ड भी है।



Source link