न्यूट्रल मीटर कर बिजली चोरी: 4 एसी, टीवी, फ्रिज का बिजली बिल 50 रुपए, विजिलेंस ने पकड़ी चोरी, ठोंका 5 लाख जुर्माना

न्यूट्रल मीटर कर बिजली चोरी: 4 एसी, टीवी, फ्रिज का बिजली बिल 50 रुपए, विजिलेंस ने पकड़ी चोरी, ठोंका 5 लाख जुर्माना


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कार्रवाई के दौरान बिजली कनेक्शन काटती बिजिलेंस टीम।

  • अप्सरा ज्वेलर्स संचालक अशोक अग्रवाल के घर विजिलेंस टीम ने बनाया केस
  • राजस्थान, बीकानेर स्वीट्स और राजकुमारी केशरवानी पर भी केस दर्ज

बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम ने बुधवार को शहर में चार जगह छापा मारा। इस दौरान बड़ी बिजली चोरी अप्सरा ज्वैलर्स संचालक अशोक अग्रवाल के घर पकड़ी गई। यहां मीटर को न्यूट्रल बायपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। अधिकारियों ने बताया, मीटर न्यूट्रल होने से वह लोड नहीं ले रहा था। लाइट जलने के बाद भी यूनिट नहीं बन रही थी। जांच में घर का बिजली लोड करीब 20 किलोवॉट पाया गया। घर में चार एसी और अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण थे। इतना लोड होने के बाद भी पिछले माह ज्वेलर्स संचालक का बिल महज 50 रुपए आया था। इसके बाद ही अधिकारियों को संदेह हुआ।

विजिलेंस टीम प्रभारी कार्यपालन अभियंता एसके गुप्ता ने बताया, करीब 5 लाख रुपए बिलिंग का केस बनाया गया है। 20 किलोवॉट का करीब 18 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह बिल आना चाहिए। वहीं ज्वैलर्स संचालक यश अग्रवाल ने अधिकारियों पर 10 लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया, तीन दिन पहले अज्ञात व्यक्ति आया। वह बोला कि विजिलेंस टीम अधिकारी एसके गुप्ता ने भेजा है। मुझसे 10 लाख रुपए की मांग की गई। पैसे न देने पर बिजली चोरी का केस बनाने की बात कही गई। इसके बाद बुधवार को झूठा प्रकरण बनाया गया।

टीम ने इसके अलावा राजस्थान व बीकानेर स्वीट्स और तिली में राजकुमारी केशरवानी के घर भी बिजली चोरी पकड़ी। बीकानेर स्वीट्स पर जांच में सहयोग न करने पर दुकान की लाइन काट दी गई। टीम ने चार केस बनाए। कार्रवाई में कनिष्ठ अभियंता मीनल पंत भी मौजूद रहीं।

202 बकायादारों के काटे कनेक्शन

गुरुवार से शहर में टीमें इलेक्ट्रिक पोल को डिफॉल्टर फ्री बनाएंगी। अधिकारियों ने बताया, डिफॉल्टर फ्री पोल के तहत जिन उपभोक्ताओं का पिछले माह का 100 रुपए भी बिजली बिल बकाया है, तो उनकी लाइन काट दी जाएगी। बुधवार को गोपालगंज, केशवगंज, चंपाबाग व अहमद नगर क्षेत्रों में डिफॉल्टर फ्री पोल के तहत करीब 40 कनेक्शन काटे गए। सभी टीमों ने दिन भर में कुल 202 डिश-कनेक्शन की कार्रवाई की गई।

350 बकायादारों की सूची तैयार

बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री एसके सिन्हा ने टीमों को गुरुवार को 300 बकायादारों के कनेक्शन काटने का टारगेट दिया है। एई शुभम् त्यागी ने बताया, इसके अनुसार 350 बकायादारों की सूची एक दिन पहले ही तैयार कर ली गई है। गुरुवार को शहर भर में पांच टीमें लाइन काटेंगी। इसके साथ ही बुधवार को जो कनेक्शन काटे गए हैं। उन्हें गुरुवार को वेरिफाई भी किया जाएगा।

मामले में ईई व विजिलेंस टीम प्रभारी एसके सिन्हा ने बताया कि दिन पहले जब कोई पैसे मांगने गया था, तो FIR करा देते या लोकायुक्त में शिकायत कर देते। जब बिलिंग ही 5 लाख 11 हजार की बनी है, तो कोई 10 लाख रुपए की मांग कैसे कर सकता है? कार्रवाई के बाद झूठी अफवाह उड़ाई जा रही है।



Source link