- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- After Jhiri In Ratapani, Tiger Safari Will Also Be Available On The 16 Km Track Of Karamai Gate From Today.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
1 अक्टूबर को झिरी गेट से 12 किमी के ट्रैक पर सफारी शुरू हुई थी
- सेंचुरी में एंट्री के लिए टिकट गेट से ही लेना होगा।
- दो पहिया के 50, चार पहिया के 150 रु. लगेंगे।
रातापानी सेंचुरी में टाइगर सफारी के लिए पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से झिरी के गेट खोले गए थे, लेकिन अब 25 दिसंबर से करमई गेट भी खोला जा रहा है। हालांकि अभी पूरे 36 किमी के ट्रैक पर सफारी करने के लिए पर्यटकों को 26 जनवरी तक का इंतजार करना होगा।
पर्यटक यहां से फिलहाल 16 किमी तक ही सफारी कर सकेंगे। वन विभाग ने इमलाना तक सफारी के लिए ट्रैक तैयार कर दिया है। रातापानी सेंचुरी के अधीक्षक पीके त्रिपाठी का कहना है कि झिरी और करमई गेट को जोड़ने वाला 8 किमी का ट्रैक तैयार किया जा रहा है।
यहां दो नालों पर पाइप बिछाकर टैक बनाने का काम चल रहा है। यहां सुबह 6:30 से शाम 6 बजे तक सफारी कर सकेंगे। औबेदुल्लागंज वन डिवीजन क डीएफओ विजय कुमार ने बताया कि 26 जनवरी तक दोनों गेटों को जोड़ने वाला ट्रैक भी तैयार हो जाएगा।
अभी अपने साधन से ही जाना होगा
फिलहाल पर्यटकों को अपने संसाधन का प्रयोग करना होगा। यहां ट्रैकिंग के शौकीन पैदल जा सकते हैं। इनके साथ वन विभाग का एक कर्मचारी रहेगा।
- 1 अक्टूबर को झिरी गेट से 12 किमी के ट्रैक पर सफारी शुरू हुई थी