- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Jungle Police Raid Near Kharhar Ghat In Jabalpur, 7400 Liters Filled In 37 Drums Destroyed, 3000 Liters Of Alcohol
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ड्रमों में लगाई आग
- खमरिया पुलिस ने जैतपुरी-खरहर घाट के पास कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर दी दबिश
खमरिया पुलिस ने जैतपुरी-खरहर घाट के पास जंगल में दबिश दी। वहां कच्ची शराब बनाई जा रही थी। मौके पर 37 ड्रमों में 7400 लीटर लाहन भरा मिला। इससे लगभग तीन हजार लीटर कच्ची शराब तैयार होती। पुलिस ने लाहन नष्ट करते हुए ड्रमों में आग लगा दी। पुलिस के हाथ कोई तस्कर तो नहीं आया, लेकिन जंगल में लगातार कार्रवाई ने कच्ची शराब बनाने वाली माफियाओं की कमर जरूर तोड़ दी है।
लाहन नष्ट कर आग लगा दी
जानकारी के अनुसार ASP अगम जैन ने बताया कि खमरिया टीआई निरूपा पांडे की अगुवाई में टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। टीम ने गंधेरी के जंगल में दबिश दी। वहां जैतपुरी-खरहर घाट के पास शराब तस्कर कच्ची शराब की भट्टी लगाए थे। टीम के पहुंचने से पहले ही उन्हें भनक लग गई और वे भाग निकले। टीम ने मौके पर पहुंच कर आसपास झाड़ियों की तलाशी लेकर 37 ड्रम जब्त किए। कई ड्रमों को रेत में गड़ा दिया गया था। उसमें टीम ने रेत भर दिया। इन ड्रमों में कुल 7400 लीटर लाहन भरा हुआ मिला। इससे लगभग 3000 लीटर कच्ची शराब तैयार होती। टीम ने सभी प्लास्टिक ड्रमों में आग लगा दी।

कच्ची शराब की फैक्ट्री पर पुलिस का धावा
एक महीने में 10 से अधिक कार्रवाई
खमरिया पुलिस और एक बार आबकारी टीम ने गंधेरी के जंगल में अलग-अलग क्षेत्रों में 10 से अधिक बार दबिश देकर बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर चुकी है। पर हर बार एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए और न ही तैयार कच्ची शराब पुलिस पकड़ पाई। दरअसल पूरे जंगल में उनका नेटवर्क रहता है। आसपास पुलिस की मौजूदगी की खबर उन तक सबसे पहले पहुंच जाती है। ऐसे में वे तैयार शराब लेकर मौके से भाग निकलते हैं।