Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दमोहएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिला अस्पताल हीमोडायलिसिस इकाई में दो मशीनें लगाई गई हैं। जिसमें से एक मशीन बार बार बंद होने से मरीजों को परेशानी हाे रही है। यहां पर दो मरीजों की एक साथ डायलिसिस की जाती है। लेकिन एक मशीन बंद होने से परेशानी हो रही है। ऐसे में बडी़ संख्या में मरीज वेटिंग में पहुंच रहे हैं।
गुरूवार को दो मरीजों की डायलिसिस की जा रही थी और दोनों मशीन चालू थी लेकिन यहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि एक मशीन बीच-बीच में बंद हो जाती है जिसके लिए कंपनी को पत्र लिखा गया था और उसके पार्ट भी आ गए हैं लेकिन इंजीनियर के आने पर ही मशीन में सुधार हो सकेगा। 23 मरीज जिला अस्पताल में डायलिसिस करवा रहे हैं जबकि 85 से ज्यादा मरीज वेटिंग में हैं।
शौचालय में भरी सामग्री
डायलिसिस यूनिट के बाजू में बनी शौचालय के गेट पर ताला लगा है। अंदर अनुपयोगी सामग्री भरकर रखी गई है। ऐसे में मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इधर यूनिट के ठीक सामने ही टायलेट के पाइप चेंबर खुले पड़े हैं जिससे गंदगी बह रही है और दुर्गंध के कारण गैलरी में खड़े होना भी मुश्किल होता है। सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी ने बताया कि मशीन के कुछ पार्टस ठीक से काम नहीं कर रहे हैं कंपनी के इंजीनियर को बुलाया गया है।