IND VS AUS: भारतीय फैन ने दिया रोहित शर्मा-पंत का बिल (साभार-सोशल मीडिया)
India vs Australia: भारतीय टीम को सिडनी में 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट खेलना है, उससे पहले टीम इंडिया मेलबर्न में ही प्रैक्टिस कर रही है, वहीं समय निकालकर वो वहां के रेस्तरां का खाना भी चख रही है.
भारतीय फैन ने दिया टीम इंडिया के खिलाड़ियों का बिल
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अपने देश में तो खुलकर नहीं घूम पाते लेकिन विदेशी दौरों पर वो वहां के लोकल रेस्तरां में जरूर नजर आते हैं. मेलबर्न में रोहित शर्मा के साथ पंत, गिल और सैनी भी रेस्तरां में लंच करने गए. जहां उन्हें एक भारतीय फैन ने पहचान लिया. इस भारतीय फैन ने उनके टेबल का बिल खुद दिया. जिसके बाद ऋषभ पंत ने उस फैन और उसकी पत्नी को शुक्रिया भी कहा.
They are not aware but i have paid there table bill 🙂 . Least i can do for my superstars pic.twitter.com/roZgQyNBDX
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021
IND VS AUS: रोहित शर्मा बने टेस्ट टीम के उपकप्तान, बीसीसीआई ने दिया नये साल पर तोहफा
भारतीय खिलाड़ियों ने रेस्तरां में क्या खाया?
बता दें भारतीय खिलाड़ियों ने सॉय सॉस चिकन, चिकन मशरूम और डाइट कोक पी जिसका बिल 118.69 ऑस्ट्रेलियन डॉलर आया. जो कि भारतीय करेंसी में कुल 6683 रुपये है. इन खिलाड़ियों के पास ही बैठे एक फैन ने उनका सारा बिल दिया. फैन ने अपने साथी खिलाड़ियों के पास बैठे रहने के लिए भूख ना होने के बावजूद खाने की चीजें भी ऑर्डर की.