- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Panic In Corona Ward, Other Infected Escaped Fear Of Strain As Soon As Engineer Returned From UK
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती है इंजीनियर
स्कॉटलैंड से लौटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सामान्य कोरोना वार्ड में पहुंचते ही वहां भर्ती संक्रमित उठकर बाहर भाग गए। कुछ ही देर में हंगामा खड़ा हो गया। संक्रमितों को डर था कि कहीं उसका स्ट्रेन वायरस उन्हें न हो जाए। इंजीनियर जिस वार्ड में था वहां वह अकेला था और पीछे पोस्टमार्टम हाउस होने से वह डर कर सामान्य वार्ड में टहलने पहुंच गया। अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। सामान्य वार्ड में ही इंजीनियर के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। पर यह मामला काफी रोचक हो गया है। इंजीनियर अभी कोरोना संक्रमित निकला है, लेकिन उसमें स्ट्रेन वायरस है या नहीं यह सोमवार को दिल्ली से रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा।
हाल ही में ब्रिटेन से लौटे 48 से अधिक लोगों के ग्वालियर लौटने के बाद जिला प्रशासन ने उनको पहचान कर उनके सैंपल कराए थे। इनमें से सिर्फ एक विनय नगर सेक्टर-4 निवासी 32 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह इंजीनियर 10 दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली फिर ग्वालियर लौटा था। यहां कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे जिला अस्पताल के स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया था, जबकि उसके वायरस में कोरोना का नया रूप स्ट्रेन है या नहीं यह पता करने के लिए सैंपल दिल्ली भेजा गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन सभी यही समझ रहे हैं कि उसे स्ट्रेन है। शुक्रवार रात इंजीनियर को पता लगा कि उसके वार्ड के पीछे पोस्टमार्टम वार्ड है। जिससे वह डर गया और वह सामान्य वार्ड पहुंच गया। उसे वहां देख अन्य भर्ती संक्रमित बाहर निकल गए। इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। यह पता चला तो जिला अस्पताल प्रबंधन वहां पहुंच गया। सामान्य कोरोना वार्ड के संक्रमितों का कहना था कि इंजीनियर से स्ट्रेन का खतरा है। इंजीनियर का कहना था कि वह पोस्टमार्टम रूम के पास नहीं रहेगा। उसे बताया गया था यहां पोस्टमार्टम नहीं होते, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद कोरोना वार्ड में अलग से उसके लिए व्यवस्था की गई है। यदि इंजीनियर की रिपोर्ट में स्ट्रेन की पुष्टि होती है तो उसे जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती किया जाएगा।