पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: उज्जैन में भी होगा प्री-वेडिंग शूट, परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए पार्कों का होगा कायाकल्प

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: उज्जैन में भी होगा प्री-वेडिंग शूट, परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए पार्कों का होगा कायाकल्प


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Ujjain Will Also Have Pre wedding Shoot, Parks Will Be Rejuvenated To Create Perfect Destination

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कमाई और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम की तैयारी

धार्मिक नगरी में शादी के जोड़ों को प्री-वेडिंग शूट के लिए अब बाहर टूरिस्ट प्लेस पर नहीं जाना होगा। क्योंकि नगर निगम उज्जैन को ही परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 14 पार्कों के कायाकल्प के लिए टेंडर निकाला जाएगा। इससे न केवल निगम की कमाई बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया कि उज्जैन धार्मिक नगरी है। यहां देश विदेश से लोग आते हैं। इस लिहाज से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पार्कों को डेवलप किया जाएगा। जल्द ही, टेंडर के माध्यम से एजेंसी को पार्क दिए जाएंगे। वह एजेंसी ही उनका रखरखाव करेगी। सुबह से शाम तक एक निर्धारित समय के लिए वह पार्क खोलेगी। दोपहर में प्री वेडिंग शूट, बर्थ डे, किटी पार्टी व अन्य आयोजनों के लिए निर्धारित राशि लेकर पार्क को किराए पर दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि उज्जैन में पर्यटन एवं व्यावसायिक गतिविधियों को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले।

इन पार्कों में होगा प्री वेडिंग शूट

कालिदास उद्यान, पुरुषोत्तम सागर, विष्णु सागर, नृसिंह घाट, गांधी उद्यान, नेहरू पार्क, यातायात पार्क, बालोद्यान, अटल अनुभूति पार्क, प्रियदर्शनी उद्यान, वसंत विहार उद्यान, सुभाष नगर तालाब पार्क, लोकमान्य तिलक उद्यान, राजीव गांधी उपवन।



Source link