Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
- कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 जनवरी को स्कूलों में सामूहिक रूप से होने वाले सूर्य नमस्कार के आयोजन को स्थगित कर दिया है। छात्रों से कहा गया है कि वे चाहें तो अपने घरों से ऑनलाइन संसाधनों की मदद से सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों व जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे आदेश में कहा गया है कि हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार होता आ रहा है परंतु इस बार ऐसा नहीं होगा। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सूर्य नमस्कार के लिए छात्रों पर किसी भी तरह से दबाव न बनाया जाए। निर्देश के बावजूद जिलों से अगर ऐसी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित जिले के अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
इस बार जल्द घोषित होंगे बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा पैटर्न के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2020-21 से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में बदलाव करने की योजना बनाई है, ताकि उनके रिजल्ट जल्द घोषित हो सकें। इस बार उन्हीं जिलों में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी की जा रही, जिनमें छात्रों ने परीक्षाएँ दी हैं। मूल्यांकन का काम परीक्षा के अगले दिन से ही शुरू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, कम नंबर आने पर छात्र उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन भी करा सकेंगे।
बजट आवंटन के बाद भी क्यों नहीं दिया इलाज का पैसा?
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ली गई ऑनलाइन बजट समीक्षा बैठक में शिक्षकों को इलाज का पैसा न देने पर संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों की खिंचाई की गई। बैठक में नाराजगी जताई गई कि शिक्षकों को पैसा न देने पर बजट आवंटन में आई राशि लैप्स हो जाती है और जरूरतमंद अपने अधिकारों से वंचित हो जाते हैं। इसके साथ ही सीएम हैल्पलाइन, छात्रों की स्कॉलरशिप आदि की भी समीक्षा की गई। बैठक में जेडी राजेश तिवारी भी शामिल हुए।