अयोध्या: जन-जागरण संध्या पालकी निकाली

अयोध्या: जन-जागरण संध्या पालकी निकाली


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहण महाअभियान को लेकर रविवार शाम अलकापुरी में जन जागरण संध्या पालकी निकली। भाग सह-संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पालकी यात्रा से प्रत्येक बस्ती जाकर जनजागरण किया जा रहा है। अलकापुरी संयोजक रिंकू पवार ने बताया पालकी यात्रा अलकापुरी टैंपो स्टेंड के पास शिव मंदिर से अंबे चौक, गणेश चौक, बाल हनुमान मंदिर, साई मंदिर होकर नयागांव टैगोर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। मयूर पुरोहित, सुमित कोचले, नंदकिशोर मीणा, अरुण तिवारी, रघु चौहान सहित बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद रहे। पालकी के स्वागत में लोगों ने रंगोली बनाकर दीप भी जलाए।



Source link