Breaking: क्रुणाल और हार्दिक पंड्या के पिता का निधन

Breaking: क्रुणाल और हार्दिक पंड्या के पिता का निधन


हार्दिक पंड्या के पिता का निधन

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Father Passed Away) और क्रुणाल के पिता का वडोदरा में निधन


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 16, 2021, 9:58 AM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Father Passed Away) और क्रुणाल पंड्या के पिता का शनिवार को निधन हो गया. हिमांशु पंड्या ने वडोदरा में आखिरी सांस ली. पिता के निधन के बाद क्रुणाल पंड्या  बड़ौदा टीम के बायो बबल से बाहर निकल गए हैं. बता दें क्रुणाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा का नेतृत्व कर रहे थे. वहीं हार्दिक पंड्या इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे थे.

हिमांशु पंड्या का अपने बेटों की सफलता में बड़ा हाथ रहा. हिमांशु सूरत में छोटा सा कार फाइनेंस बिजनेस चलाते थे लेकिन अपने बच्चों को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने वडोदरा बसने का फैसला किया. वडोदरा में सूरत के मुकाबले क्रिकेट की अच्छी सुविधाएं थी, इसीलिए हिमांशु पंड्या ने अपना बिजनेस तक बंद कर दिया था.








Source link