बेल्स के साथ छेड़छाड़ करते नाथन लायन (फोटो क्रेडिट: @cricketcomau)
चौथे टेस्ट के तीसरे दिन जब वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर भारतीय पारी को संभालने के लिए संघर्ष कर रहे थे, उस समय नाथन लायन बेल्स की जगहों में अदला बदली करते हुए नजर आए
- News18Hindi
- Last Updated:
January 17, 2021, 10:12 AM IST
जिसके बाद उन्हें बैन करने की मांग उठी. दरअसल जब भारतीय पारी 6 विकेट पर 219 रन पर थी और ठाकुर 14 और सुंदर 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय लायन ने बेल्स की जगह में अदला बदली कर दी. बेल्स की जगहों में अदला बदली लायन का टोटका माना जा रहा है.
I’m not superstitious, but I’m a little stitious #AUSvIND pic.twitter.com/4oUr8sGbXL
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 17, 2021
जैसे ही लायन का यह वीडियो वायरल हुआ. फैंस ने उन्हें बैन करने की मांग की. एक यूजर ने कमेंट करके कहा कि काला जादू अवैध है. इसके लिए लायन को बैन किया जाना चाहिए. वहीं एक फैन ने कहा कि लायन को ऐसा करने के लिए स्टीव स्मिथ ने कहा था. दोनों पर लाइफ बैन लगे.
यह भी पढ़ें :
सुरेश रैना ने अद्भुत तरीके से किया बल्लेबाज को रन आउट, फैंस बोले- 2016 वर्ल्ड कप वाला जादू फिर दिखा दिया
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: इशान किशन-विराट सिंह की तूफानी पारी, रैना-दिनेश कार्तिक का भी जलवा
लायन के ऐसा करने पर अब स्मिथ भी ट्रोल होने लगे हैं. दरअसल 2018 में गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए सालभर बैन झेल चुके स्मिथ भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पिच से छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे. तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन जब ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की बेहतरीन पारी के दम पर भारत जब हार को टालने की कोशिश कर रहा था तो स्मिथ बल्लेबाजी के मार्क को पैर से मिटाते हुए नजर आए थे.