वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने शानदार अर्धशतक जड़ा. (फोटो-AP)
India vs Australia: वाशिंगटन सुंदर (62) और शार्दुल ठाकुर (67) के 123 रन की अहम साझेदारी से भारत को पहली पारी में 336 रन बनाने में सफल रहा.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 17, 2021, 5:31 PM IST
पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान जिस तरह का जज्बा और धैर्य दिखाया वह शानदार था. उन्होंने जोखिम नहीं उठाया. वह साझेदारी शानदार थी, बिलकुल वैसी जिसकी उस समय भारतीय टीम को जरूरत थी. वे कुछ टेस्ट के अनुभव के साथ ऐसा करने में सफल रहे. ’’ पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में आक्रमकता की कमी थी और तेज गेंदबाजों को भारतीय निचले क्रम के खिलाफ अधिक शॉटपिच गेंदों का इस्तेमाल करना चाहिये था. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वे ज्यादा आक्रामक थे, उन्होंने ज्यादा शॉट गेंदें नहीं फेंकी. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को जमने का मौका दिया. उन्होंने बल्लेबाजों को वैसी ही गेंदबाजी की जैसी वह चाहते थे.’’
यह भी पढ़ें:
IND VS AUS: शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने ठोका अर्धशतक, सहवाग ने ऐसे किया सलामIND vs AUS 4th Test: टिम पैन की 5 गलतियां, जो ऑस्ट्रेलिया को रात भर सताएंगी
ऑस्ट्रेलिया के पास 54 रनों की बढ़त
अपना टेस्ट मैच खेल रहे सुंदर ने 144 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली. ठाकुर ने 115 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की बदौलत 67 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाये थे और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 54 रन की हो गयी है. स्टंप उखड़ने के समय डेविड वॉर्नर 20 और मार्कस हैरिस एक रन पर खेल रहे थे. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए हर हाल में यह टेस्ट मैच जीतना होगा जबकि भारतीय टीम को सिर्फ ड्रॉ की आवश्कता है. (भाषा इनपुट के साथ)