IND VS AUS: ब्रिसबेन टेस्ट की जीत के पीछे राहुल द्रविड़! (फोटो साभार- राहुल द्रविड़ फेसबुक और रवि शास्त्री इंस्टाग्राम)
India vs Australia 2020: भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट तीन विकेट से जीता, ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से दी मात
- News18Hindi
- Last Updated:
January 19, 2021, 5:42 PM IST
राहुल द्रविड़ को सोशल मीडिया पर इसलिए सलाम किया जा रहा है क्योंकि ब्रिसबेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी उन्हीं को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं. दरअसल राहुल द्रविड़ इंडिया ए के कोच भी रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत और हनुमा विहारी ने काफी क्रिकेट खेला है. कई बार ये खिलाड़ी इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनके खेल का स्तर उठाने में राहुल द्रविड़ का बड़ा हाथ रहा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली राहुल द्रविड़ की टीम!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक अनुभवहीन था. 2 टेस्ट खेलने वाले मोहम्मद सिराज गेंदबाजों का नेतृत्व कर रहे थे. शार्दुल ठाकुर ने महज 1 टेस्ट मैच खेला था. वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन का ये डेब्यू मैच था. ये सभी खिलाड़ी राहुल द्रविड़ से काफी कुछ सीखे हैं. साफ है राहुल द्रविड़ ने जो मेहनत इन खिलाड़ियों के साथ की है वो ब्रिसबेन के मैदान पर दिखाई दी. चोटिल जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव की गैरमौजूदगी में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को उसके ही घर में हरा दिया. फिलहाल राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन हैं और भारतीय क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने का पूरा श्रेय इसी दिग्गज को जाता है.