Renault Kwid- Renault Kwid भले ही दिखने में छोटी साइज की गाड़ी है लेकिन यह आपकी पॉकेट वैल्यू में आपको आसानी से मिल जाती है. इतना ही नहीं यह है अपनी क्वालिटी के लिए काफी प्रसिद्ध है. इस कार के इंजन की बात करें तो ये कार पेट्रोल इंजन में दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें पहला 800cc और दूसरा 1000cc 3 सिलेंडर का इंजन हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 3.13 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें: Tata Nexon देश की सबसे बेस्ट EV कार! जानिए इसकी 5 वजह
Maruti Suzuki WagonR – मारुति की सबसे पॉप्युलर कारों में WagonR का नाम आता है. इस कार में कंपनी ने 1.0-लीटर और दूसरा 1.2 लीटर का इंजन दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 4.1 लाख रुपये है. जिसे आप बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं.
Hyundai Santro – हुंडई ने अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक कार Santro को अपडेट किया है. कंपनी ने इस कार में बीएस6 मानक का पेट्रोल इंजन दिया है जो 69ps की पावर और 100 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Hyundai Santro की शुरुआती कीमत 4.57 रुपये और इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.25 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें: Hero Motocorp ने रचा इतिहास, 10 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पार किया, पेश किए 6 नए मॉडल
Maruti Suzuki Ignis – मारुति इग्निस की बात करें तो यह एक ऐसा ब्रांड है जो वाकई में एक अच्छी शक्ति प्रदान करता है. मारुति ने इस कार में 1.2-लीटर 4 सिलेंडर एस्पिरेटेड इंजन दिया है जो 83ps की पावर और 113 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है. इस कार की शुरुआती कीमत 4.90 लाख रुपये है.