अच्छी खबर: झुंझुनूं के विकास के लिए 144 कराेड़ रूपए का बजट रखा गया, 50 फीसदी शहर के विकास पर खर्च होगी

अच्छी खबर: झुंझुनूं के विकास के लिए 144 कराेड़ रूपए का बजट रखा गया, 50 फीसदी शहर के विकास पर खर्च होगी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

झुंझुनूंकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

नगर परिषद की साधारण सभा आयोजित की गई।

नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक रविवार काे हुई। इसमें शहर के विकास के लिए 144 कराेड़ रूपए का बजट रखा गया। इस बजट की 50 फीसदी राशि शहर के विकास कार्य के लिए खर्च किए जाएंगे। आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि सभापति नगमा बानाे की अध्यक्षता में इस बजट बैठक में शहर के विकास काे लेकर कई बड़े प्रस्ताव रखे। इनमें शहर की विभिन्न सड़काें की मरम्मत, पेचवर्क और नई सड़काें काे लेकर काफी प्रस्ताव है।

वहीं, नाला निर्माण और गंदे पानी की निकासी काे लेकर भी प्रस्ताव बनाए गए है। आयुक्त ने बताया कि इसके साथ ही कई बड़े प्राेजेक्ट की साैगात भी नगर परिषद देगी। इसमें शहर के पार्काे काे विकसित करने, एसटीपी प्लांट और ट्रीट वाटर के लिए डीपीआर बनाने, दाे पंप स्टेशन बनाने, कचरा निस्तारण प्लांट समेत अन्य प्राेजेक्ट शामिल किए गए है। उन्हाेने बताया कि बजट की 50 फीसदी राशि शहर के विकास के लिए खर्च की जाएगी।

आय बढ़ाने वाले प्रस्ताव भी रखे गए

नगर परिषद की बजट बैठक में राजस्व बढ़ाने के कई प्रस्ताव रखे गए। इनमें पट्टाें काे लेकर बड़ा प्रस्ताव आने की उम्मीद है। इसके अलावा भूमि रूपान्तरण, यूडी टैक्स की वसूली बढ़ाने के साथ अन्य प्रस्तावाें काे लेकर चर्चा की गई।



Source link