- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Gamblers Were Placing Bets On Gambling Scams In Patharia Jat, 6 Policemen Caught 12 Bullies By Raping
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जुआ फड़ से दांव लगाते गिरफ्तार किए गए बदमाश।
- पुलिस ने बीती रात 11 बजे सिविल लाइन थाने के सूर्यवंशी मोहल्ले में दी दबिश
- बदमाशों से 8 हजार 250 रुपए 52 ताश के पत्ते बरामद
सिविल लाइन पुलिस ने बीती रात 11 बजे पथरिया जाट गांव के सूर्यवंशी मोहल्ले में चल रहे एक जुआ फड़ पर दबिश दी। यहां से 6 पुलिस जवानों ने एक दर्जन जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने घेरबंदी कर दबिश दी तो मौके से एक भी जुआरी भाग नहीं पाया। जुआरियों से 8 हजार 250 रुपए व 52 ताश के पत्ते जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मामले की जांच कर रहे सिविल लाइन थाने के एएसआई बीएल पटेल ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे मुखबिर से पथरिया जाट में जुआ चलने की पक्की सूचना मिली। इसके बाद थाना प्रभारी संजय ऋषीश्वर के निर्देशन में टीम तुंरत पथरिया जाट के लिए रवाना हुई। वहां सूर्यवंशी मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान के ग्राउंड फ्लोर में जुआ चल रहा था। मकान की तीन तरफ से दीवारें उठी थी और मुख्य गेट पर लोहे की चद्दर लगी थी। एक बल्ब की रोशनी में जुआ चल रहा था। मकान को चारों ओर से घेर कर दबिश दी तो जुआरियों को भागने का भी समय नहीं मिला। आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। एएसआई बीएल पटेल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान उनके साथ टीम में आरक्षक बृजेश शर्मा, शरद तिवारी, अमित पटेल, तूफान सिंह, कृष्ण कुमार और प्रवीण बरदिया शामिल रहे।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
कमलेश कन्छेदी सूर्यवंशी
नीरज बैजनाथ सूर्यवंशी
डंगर सिंह पन्ना लाल सूर्यवंशी
बबलू हरदास सूर्यवंशी
भागीरथ कमलचंद सूर्यवंशी
अमर हरिसिंह सूर्यवंशी
वीर सिंह अमान सिंह सूर्यवंशी
आशीष राजकुमार सूर्यवंशी
गौरी उर्फ अक्कू प्रेम सिंह सूर्यवंशी
रंजीत रम्मू सूर्यवंशी
अनिल उर्फ अक्कू परसादी सूर्यवंशी
सोनू दामोदर सूर्यवंशी