IND vs ENG: रोहित शर्मा को अपनी नकल करते हरभजन सिंह ने ‘हिटमैन’ को कहा- शाना– News18 Hindi

IND vs ENG: रोहित शर्मा को अपनी नकल करते हरभजन सिंह ने ‘हिटमैन’ को कहा- शाना– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चेन्नई में खेले जा रहे चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) ने दोहरा शतक जड़ा. भारत के मुख्य गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में ज्यादा सफल नहीं हो पाए. ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ बदलाव के लिए गेंद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी. टी ब्रेक से ठीक पहले रोहित शर्मा ने गेंदबाजी की, जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय रहा. इससे पहले रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में नवदीप सैनी के चोटिल होने के बाद भी कुछ गेंदें फेंकी थी.

रोहित शर्मा की गेंदबाजी की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुई और इसकी खास वजह रहे- हरभजन सिंह. दरअसल, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के अंदाज में गेंदबाजी की. हरभजन सिंह के बॉलिंग एक्शन स्टाइल को कॉपी कर रोहित शर्मा की गेंदबाजी फैन्स के चेहरों पर भी मुस्कान ले आई. रोहित शर्मा ने सिर्फ दो ओवर फेंके और सात रन दिए. इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

IND vs ENG: अश्विन की फील्डिंग का मार्क बूचर ने उड़ाया मजाक, बोले- उम्र से 20 साल बड़े लगते हैं

गूगल ने बताई रवि शास्त्री की उम्र 120 साल, सोशल मीडिया में मचा बवाल, जानिए पूरा माजरा

रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसे हरभजन सिंह ने भी देखा. रोहित शर्मा का बॉलिंग एक्शन देखने के बाद हरभजन सिंह ने उनपर कमेंट करते हुए उन्हें शाना कहा. फैन्स ने भी रोहित शर्मा की बॉलिंग को देखकर कई मजेदार कमेंट किए.

रोहित शर्मा की इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और वसीम जाफर ने भी रोहित शर्मा की गेंदबाजी को लेकर ट्वीट किए. वसीम जाफर ने रोहित की गेंदबाजी पर अपने अंदाज में एक बार फिर से मजाकिया ट्वीट किया.

मुंबई इंडियंस और वसीम जाफर ने भी रोहित शर्मा की गेंदबाजी पर कमेंट किया.

हालांकि, रोहित शर्मा ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते हैं, लेकिन निश्चित रूप से अंशकालिक गेंदबाज के पास काफी वैरिएशन हैं. पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान रोहित ने अपनी बांह को घुमाया और नवदीप सैनी के ओवर को पूरा करने के लिए मध्यम गति की गेंद फेंकी थी.

बता दें कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां अपनी पहली पारी में 578 रन बनाए. इंग्लैंड की पारी का आकर्षण कप्तान जो रूट के 218 रन रहे. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए. इंग्लैंड ने सुबह आठ विकेट पर 555 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी. भारत पहले घंटे में ही बाकी बचे दो विकेट लेने में सफल रहा.





Source link