भोपाल में आज के इवेंट्स: आज भारत भवन के वर्षगांठ समारोह में मनीषा कुलश्रेष्ठ का कहानी पाठ, लेकव्यू अशोका रेसीडेंसी में जिफलिफ ड्राइव इन म्यूजिक फेस्ट, कबीर कैफे बैंड की प्रस्तुति

भोपाल में आज के इवेंट्स: आज भारत भवन के वर्षगांठ समारोह में मनीषा कुलश्रेष्ठ का कहानी पाठ, लेकव्यू अशोका रेसीडेंसी में जिफलिफ ड्राइव इन म्यूजिक फेस्ट, कबीर कैफे बैंड की प्रस्तुति


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Story Recitation Of Manisha Kulshrestha At The Anniversary Celebrations Of Bharat Bhawan Today, Jiffliff Drive In Music Fest At Lakeview Ashoka Residency, Kabir Cafe Band Performed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मौसम

  • साफ और शुष्क रहेगा। शीतल दिन रहेगा, अधिकतम तापमान 31 डिग्री, न्यूनतम 14 डिग्री।

म्यूजिक/डांस/नाटक

  • भारत भवन का 39वां स्थापना दिवस समारोह, भारत भवन

– रेखांकन शिविर का शुभारंभ, 10.30 बजे

– सुबह 11.00 बजे कहानी पाठ गोविंद मिश्र, संतोष चौबे, उर्मिला शिरीष, जयशंकर, मनीषा कुलश्रेष्ठ, रूपा सिंह करेंगे।

– दोपहर 3.30 बजे मृणाल सेन द्वारा निर्देशित फिल्म भुवन सोम का प्रदर्शन

– शाम 6.15 बजे सलीम अल्लावाले के निर्देशन में ‘तालसप्तक’ की प्रस्तुति

– शाम 7 बजे कविता पाठ रमेशचंद्र शाह, लीलाधर जगुड़ी, नंदकिशोर आचार्य, शिरीष ढोबले, आशुतोष दुबे, मणिमोहन, जितेंद्र श्रीवास्तव, राहुल राजेश करेंगे।

  • जिफलिफ ड्राइव इन म्यूजिक फेस्ट, ड्राइव इन सिनेमा कैंपस होटल लेक व्यू रेसीडेंसी, शाम 6:30 बजे।

– कबीर कैफे बैंड

एग्जीबिशन/वर्कशॉप

  • मेलाहम थिएटर की ओर से सात दिवसीय कार्यशाला बालेंद्र सिंह बालू के निर्देशन में, माया सुरजन भवन, दोपहर 2 बजे से।

धर्म-समाज

  • गुप्त नवरात्र, शहर के अलग-अलग मंदिरों में, सुबह 9 बजे।



Source link