IND VS ENG: चेन्नई टेस्ट में जब दूसरे खिलाड़ी कर रहे थे लंच, ऋषभ पंत सुधार रहे थे विकेटकीपिंग!– News18 Hindi

IND VS ENG: चेन्नई टेस्ट में जब दूसरे खिलाड़ी कर रहे थे लंच, ऋषभ पंत सुधार रहे थे विकेटकीपिंग!– News18 Hindi


नई दिल्ली. टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आजकल अपने बल्ले की वजह से खूब छाए हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड सीरीज में भी पंत का बल्ला गरजा है और उन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेल फैंस का दिल जीता है. लेकिन उनकी विकेटकीपिंग अभी भी सवालों के घेरे में है. भारत की पिचों पर विकेटकीपिंग करना मुश्किल होता है और इसके बावजूद टीम इंडिया ने साहा की बजाए पंत पर भरोसा जताया है. पंत भी ये बात जानते हैं और शायद इसीलिए वो अपनी विकेटकीपिंग सुधारने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत की एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये खिलाड़ी अपनी विकेटकीपिंग सुधारने के लिए कितनी मेहनत कर रहा है.

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन लंच के वक्त ऋषभ पंत अपनी विकेटकीपिंग पर काम करते नजर आए. जब दूसरे भारतीय क्रिकेटर लंच ब्रेक में आराम कर रहे थे उस वक्त पंत बीच मैदान पर विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर भी थे. बॉलिंग कोच भरत अरुण भी दोनों पर नजर बनाए हुए थे. खास बात ये है कि पंत गुलाबी गेंद से विकेटकीपिंग का अभ्यास कर रहे थे. बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट डे-नाइट है और मुकाबला गुलाबी गेंद से होना है. गुलाबी गेंद को पकड़ना इतना आसान नहीं होता शायद इसीलिए पंत इसके लिए विकेटकीपिंग का खास अभ्यास कर रहे हैं.

ऋषभ पंत ने किया विकेटकीपिंग का अभ्यास (फोटो-ट्विटर स्क्रीनशॉट)



IND VS ENG: आर अश्विन के शतक के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया जबर्दस्त जश्न, Video वायरल

इंग्लैंड के खिलाफ पंत का जलवा

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में पंत ने 2 टेस्ट की चार पारियों में 168 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत के बल्ले से 168 रन निकले हैं. पंत का बल्लेबाजी औसत 56 का है. ऋषभ पंत ने मौजूदा सीरीज में कुछ बेहतरीन कैच भी लपके हैं. जाहिर सी बात है वक्त के साथ-साथ ऋषभ पंत इस मोर्चे पर भी बेहतर होते जाएंगे.





Source link