- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- CONVOCATION Of Vikram UNIVERSITY Of Ujjain On February 20, Governor Anandiben Will Distribute Degrees
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दीक्षांत समारोह की तैयारियों के बारे में मीडिया से चर्चा करते कुलपति डॉ. अखिलेश पांडेय।
विक्रम विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह 20 फरवरी को स्वर्ण जयंती सभागृह माधव भवन में होगा। इसके लिए 342 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 239 को पीएचडी, 69 स्नातकोत्तर और 34 स्नातक छात्र-छात्राओं को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में 2018 व 2019 के पीएचडी/डीलिट उपाधि धारकों (1 जनवरी से 31 दिसंबर) और 2018 व 2019 की स्नातक अभ्यर्थियों को केवल स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।
2018 और 2019 की स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों को उपाधियां और विश्वविद्यालय की ओर से घोषित स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया, दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 342 हो गई है। इनमें स्नातक गोल्ड मैडल प्राप्तकर्ता 34, स्नातकोत्तर गोल्ड मैडल प्राप्तकर्ता 69 और पीएचडी उपाधि प्राप्त कर्ता 237 शामिल हैं।
मानद उपाधि नहीं दिए जाएंगे
कुलपति डॉ. अखिलेश पांडेय ने बताया, दीक्षांत समारोह में इस बार मानद उपाधि नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में सागर के बाद उज्जैन में दूसरा विक्रम विश्वविद्यालय खुला था। इस लिहाज से यह सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है। दीक्षांत समारोह में ही कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल परीक्षा व गोपनीय भवन के नवनिर्मित बिल्डिंग और भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगी।