कोरोना इफेक्ट: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा भोपाल-इंदौर में सख्ती होगी, लॉकडाउन नहीं; CM शिवराज दो दिन बाद फिर बैठक कर निर्णय लेंगे

कोरोना इफेक्ट: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा भोपाल-इंदौर में सख्ती होगी, लॉकडाउन नहीं; CM शिवराज दो दिन बाद फिर बैठक कर निर्णय लेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Indore (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases Surge; | Shivraj Singh Minister Vishwas Sarang Said That Bhopal Indore Will Be Strict Again

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है।

  • कोरोना वार्ड, बिस्तर, वैक्सीन और वेंटिलेटर की समीक्षा की
  • मास्क और रोको टोको के लिए अभियान शुरू किया जाएगा

भोपाल और इंदौर में कोरोना के केस बढ़ने से अब शासन और प्रशासन हरकत में आ गया है। जहां आज सभी जिलों में क्राइसिस मैनेंजमेंट की बैठक बुलाई गई है, वहीं चिकिस्ता शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दोनों शहरों में एक फिर से सख्ती करने जा रहे हैं। मास्क को लेकर अभियान शुरू करेंगे, तो लोगों को रोको टोको के साथ जागरुक भी करेंगे।

कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए ऐहतियात बरतना जरूरी है। सारंग ने कहा कि कि सार्वजनिक आयोजनों को लेकर नए सिरे से गाइड लाइन बनाई जाएगी। हमने कोविड वार्ड, बिस्तर, वैक्सीन और वेंटिलेटर की समीक्षा की। सभी तरह की तैयारी पूरी हैं। मुख्यमंत्री अब दो दिन बाद फिर समीक्षा कर आगे के निर्णय लेंगे।

जुर्माना नहीं बढ़ेगा, लॉकडाउन नहीं लगेगा

सारंग ने कहा कि मास्क पर जुर्माना नहीं बढ़ाया जाएगा। नाईट कर्फ्यू और लॉक डाउन जैसी कोई स्थिति नहीं है। हम सिर्फ वही कदम उठाएंगे जिससे कोरोना को रोका जा सके और लोगों को अवुसविधा भी ना हो। लोगों को जागरुक करेंगे, ताकि कोरोना के खिलाफ सतर्कता बरती जा सके।

हम जागरुकता के साथ ही सख्ती करेंगे। हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू करेंगे। वैक्सिनेशन का प्रोग्राम अच्छे से चल रहा है। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन हैं। पहले चरण में नंबर वन पर थे, दूसरे चरण में नंबर 2 पर हैं। वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा, जो कोरोना पर काबू हो जाएगा।

लोगों को भ्रामक जानकारियों से बचना चाहिए और इस तरह ही बातों को ज्यादा हवा नहीं देना चाहिए जिससे किसी तरह का डर का माहौल बने और लोग घबराएं। अपने और परिवार के लिए कोरोना की गाइडल लाइन का पालन करना चाहिए।



Source link