ऑस्ट्रेलिया तभी फाइनल में पहुंचेगा जब टीम इंडिया चौथा टेस्ट हार जाए.
इंग्लैंड की टीम तीसरा टेस्ट हारने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो गई है. फाइनल में पहुंचने के लिए उसे चार में से कम से कम तीन मुकाबले जीतने थे. फाइनल जून में इंग्लैंड में होना है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 26, 2021, 9:31 AM IST
ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने लिखा, मोटेरा में दो दिन में मैच खत्म होना विचित्र लगता है. हार के बाद इंग्लैंड की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई. अब टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है. ऐसे में हमारी टीम का फाइनल में पहुंचना मुश्किल है. अखबार में आगे रूट के बयान को प्रमुखता से उठाया गया है, जिसमें रूट ने खराब पिच पर बैन लगाने की बात कही है. हालांकि उन्होंने मोटेरा की पिच को लेकर सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. वहीं दि ऑस्ट्रेनियन ने लिखा कि इंग्लैंड दो दिन में मिली हार के बाद दोनों देश के खिलाड़ियों के बीच बहस हो रही है. लेकिन इसका टीम इंडिया की जीत पर कोई असर नहीं है और टीम फाइनल के नजदीक पहुंच गई है. वहीं, पाकिस्तान के अखबार डॉन ने लिखा, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दो ही दिन में हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई. मैच में स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई और 30 में से 28 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: IND VS ENG: इंग्लिश मीडिया ने कहा पिच खराब थी- टीम इंडिया के अंक काटे जाने चाहिए
इंजमाम बोले- आईसीसी को एक्शन लेना चाहिएपाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने मैच के दो दिन में खत्म होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट में इस तरह की पिच नहीं होनी चाहिए. यह क्रिकेट के साथ सही नहीं है. आईसीसी को इस पर एक्शन लेना चाहिए. दोनों ही टीमें अच्छा नहीं खेल सकीं. स्पिन ट्रैक बनाए जाने चाहिए लेकिन इस तरह की पिच नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी हम जाते हैं तो वहां तेज पिच मिलती हैं, लेकिन ऐसी पिच वहां भी नहीं बनती हैं. पूरे मैच में 350 के आस-पास ही रन बन सके. यह गलत है.