सेलिब्रिटी इन सिटी: भोपाल पहुंचे फिल्म एक्टर बॉबी देओल ने कहा कि यहां ‘लव हॉस्टल’ की शूटिंग करने आया हूं, सनी पाजी ने की थी भोपाल की तारीफ, शूटिंग के बीच ब्रेक में करुंगा शहर को एक्सप्लोर

सेलिब्रिटी इन सिटी: भोपाल पहुंचे फिल्म एक्टर बॉबी देओल ने कहा कि यहां ‘लव हॉस्टल’ की शूटिंग करने आया हूं, सनी पाजी ने की थी भोपाल की तारीफ, शूटिंग के बीच ब्रेक में करुंगा शहर को एक्सप्लोर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Film Actor Bobby Deol Arrives In Bhopal, Will Shoot For Shah Rukh Khan’s Production Film ‘Love Hostel’

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल11 मिनट पहलेलेखक: राजेश गाबा

  • कॉपी लिंक

फिल्म एक्टर बॉबी देओल भोपाल पहुंचे

दो साल से पर्दे से दूर शाहरुख ख़ान जल्द ही एक फिल्म लेकर आने वाले हैं। हालांकि इस फिल्म में किंग ख़ान ख़ुद नज़र नहीं आएंगे। बल्कि ये फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और द्रीशयम फिल्म्स के बैनर तले बनेगी। फिल्म का टाइटल है ‘लव हॉस्टल’। शंकर रमन द्वारा लिखित और निर्देशित इस फ़िल्म में सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी और बॉबी देओल नज़र आएंगे। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर होंगी शाहरुख ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान, मनीश मुंद्रा और गौरव वर्मा। फिल्म की शूटिंग में भाग लेने फिल्म एक्टर बॉबी देओल शुक्रवार देर रात भोपाल पहुंचे। वे ब्लैक सेंडो और कैप में नजर आए। उनकी दाढ़ी भी बढ़ी हुई थी। वे ब्लैक जींस के साथ काफी कूल नजर आ रहे थे।

बॉबी देओल।

बॉबी देओल।

गौरतलब है कि फिल्म के डायरेक्टर शंकर रमन और एक्टर विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा पहले ही भोपाल पहुंच चुके हैं। फिल्म की शूटिंग भोपाल और आसपास की लोकेशंस पर होगी।

बॉबी देओल

बॉबी देओल

बॉबी देओल ने कहा कि आश्रम-3 जल्द आएगी। उन्होंने कहा कि मैं भोपाल में लव हॉस्टल की शूटिंग करने आया हूं। यह फिल्म‘लव हॉस्टल’ न केवल हमारे समाज बल्कि हमारी समस्याओं को हल करने के लिए हमारे द्वारा उठाए गए रास्ते पर भी सवाल उठाती है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर शंकर रमन की यह कहानी बहुत ही खास है। दूसरी इस फिल्म को शाहरुख भाई का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृशयम फिल्म्स प्रोडयूस कर रहा है। भोपाल में अगले कुछ दिनों में शूटिंग करने में मजा आएगा। ज्यादा कुछ नहीं बता सकता फिल्म के बारे में, कुछ सस्पेंस भी रहने दीजिए। भोपाल को भी एक्सप्लोर करूंगा शूटिंग के बीच। सनी पाजी ने काफी तारीफ की है भोपाल की। वो यहां ‘सिंह साहब द ग्रेट’ शूट करके गए हैं।

बॉबी देओल

बॉबी देओल

एक तरह से कहें तो भोपाल फिल्मसिटी में तब्दील हो रहा है। एक ओर भोपाल में आर माधवन अपनी फिल्म ‘अमेरीकी पंडित’ की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अब बॉबी देओल की ‘लव हॉस्टल’ शूट होगी। उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर बनने जा रही फिल्म ‘लव हॉस्टल’ एक युवा कपल के अस्थिर सफ़र के बारे में है। ये कपल पूरी दुनिया में अपनी ज़िंदगी के खूबसूरत अंत की तलाश में है। ये तबाही और खून-ख़राबे के साथ सत्ता, धन और सिद्धांतों के खेल में ज़िन्दगी जीने की कहानी है।

खबरें और भी हैं…



Source link