- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Veerangana Natya Samaroh Will Be Inaugurated From Monday To March 19 In Bhopal; All Viewers Will Get Free Entry
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शौर्य स्मारक में वीरांगना नाट्य समारोह का शुभारंभ होगा। – फाइल फोटो
- सभी नाटक महिला निर्देशकाओं द्वारा निर्देशित किए जाएंगे
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शौर्य स्मारक में वीरांगना नाट्य समारोह का शुभारंभ होगा। यह समारोह 8 मार्च से 19 मार्च तक रहेगा। खास बात यह है कि सभी नाटक महिला निर्देशकाओं द्वारा निर्देशित किए जाएंगे और इसमें सभी को एंट्री फ्री रहेगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्कृति, पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर करेंगी। संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय और बहुद्देशीय सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शौर्य स्मारक भोपाल में 8 से 19 मार्च तक नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
नाट्य समारोह में मंचित किए जा रहे सभी नाटक महिलाओं द्वारा निर्देशित किए गए हैं। नाट्य समारोह में सभी दर्शकों का प्रवेश फ्री रहेगा। वीरांगना नाट्य समारोह का शुभारंभ सुचित्रा हरमलकर इंदौर द्वारा भारत की महान नारी शक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका ‘अनुकृति’ से किया जाएगा।
इस तरह रहेगा कार्यक्रम
- 9 मार्च को श्रुति बारीक द्वारा निर्देशित झांसी की रानी होंगी।
- 10 मार्च को ज्योति दुबे द्वारा निर्देशित लमझना।
- 11 मार्च को बिशना चौहान द्वारा निर्देशित लाइफ ऑन फोन।
- 12 मार्च को सिंधु धौलपुरे द्वारा निर्देशित झलकारी।
- 13 मार्च को नीति श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित पन्ना धाय।
- 14 मार्च को पूजा केवट द्वारा निर्देशित रानी चेन्नम्मा।
- 15 मार्च को वैभव श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित रानी वेलुंचचियार।
- 16 मार्च को पलक पटवर्धन द्वारा निर्देशित वीरांगना अवंतीबाई लोधी।
- 17 मार्च को रीना सिन्हा द्वारा निर्देशित काबुलीवाला।
- 18 मार्च को देवांशी सिन्हा द्वारा निर्देशित बीवी कौर नाटक की प्रस्तुति होंगी।
- 19 मार्च को खुशबू पांडे द्वारा निर्देशित नाटक ‘मुझे अमृता चाहिए’ रहेगा।