JEE मेन 2021: NTA ने सोमवार रात जारी किया रिजल्ट, 6 कैंडिडेट्स को मिले 100 स्कोर, 41 स्टूडेंट्स ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई

JEE मेन 2021: NTA ने सोमवार रात जारी किया रिजल्ट, 6 कैंडिडेट्स को मिले 100 स्कोर, 41 स्टूडेंट्स ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई


  • Hindi News
  • Career
  • JEE Main 2021| NTA Released The Results Of February Session JEE Main 2021 On Monday, 6 Candidates Get 100 Score, 41 Students Were Included To The Toppers List

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार रात फरवरी सेशन में हुई JEE मेन के पहले फेज की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए अपने रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में 6 कैंडिडेट्स को 100 स्कोर हासिल किए हैं, वहीं देशभर के 41 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है।

100 स्कोर हासिल करने वाले कैंडिडेट्स-

एप्लीकेशन नंबर नाम राज्य
210310180988 साकेत झा राजस्थान
210310033202 प्रवर कटारिया दिल्ली
210310124194 रंजिम प्रबल दास दिल्ली
210310501157 गुरुमीत सिंह चंडीगढ़
210310068533 सिद्धांत मुखर्जी महाराष्ट्र
210310632595 अनंत कृष्ण किदांबी गुजरात

चारों सेशन की परीक्षा के बाद जारी होगी ऑल इंडिया रैंकिंग

NTA ने अभी स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंकिंग जारी नहीं की है। फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सेशन के एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई मेन 2021 की ऑल इंडिया रैंकिंग तैयार की जाएगी। NTA स्कोर और ऑल इंडिया रैंकिंग की नीति जेईई मेन की वेबसाइट पर पहले से उपलब्ध है। कैंडिडेट्स अपनी पसंद और सुविधानुसार जेईई मेन की एक, दो, तीन या चारों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। 23 से 26 फरवरी तक हुई परीक्षा में कुल 6,61,776 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इसमें बीई,बीटेक के लिए 6,52,627 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद सभी सफल कैंडिडेट्स को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कहा, “‘डियर स्टूडेंट्स, जेईई (मेन) फरवरी सेशन 2021 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। पिछले साल तक,यह परीक्षा सिर्फ 3 भाषाओं में होती थी, लेकिन इस बार यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी और नतीजे भी 10 दिनों में जारी किए गए हैं। यह एनटीए की बड़ी उपलब्धि है।

JEE Main 2021 टॉपर्स लिस्ट-

खबरें और भी हैं…



Source link