- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Now Anywhere, Anytime, You Can Donate Blood, 650 Blood Units Are Used Every Month In The District Hospital, The Maximum In Lady Butler
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ब्लड ट्रांसपोर्टेशन वाहन को देखते जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सेठिया।
- जिला अस्पताल में आई मोबाइल यूनिट: रक्तदान के लिए कॉलेज के सामने खड़ी होगी मोबाइल यूनिट
प्रदेश में खंडवा सहित 24 जिलों को ब्लड ट्रांसपोर्टेशन मोबाइल यूनिट स्वास्थ्य विभाग ने दी है। इससे अब कहीं भी रक्तदान कराने की सुविधा होगी। अब कॉलेज व निजी संस्थानों के परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल यूनिट का उपयोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। जिला अस्पताल व लेडी बटलर में भर्ती मरीजों को लिए हर दिन 35 से 40 व महीने में लगभग 600 से 650 यूनिट ब्लड की खपत होती है। इसमें सबसे ज्यादा ब्लड की खपत लेडी बटलर हॉस्पिटल में प्रसूताओं के लिए होती है। ब्लड बैंक द्वारा प्रसूताओं और सिकलसेल एनिमिया के मरीजों को निशुल्क रक्त दिया जाता है।
मंगलवार को पैथॉलाजी लैब के स्टाक में 160 यूनिट ब्लड था। ब्लड बैंक प्रभारी पैथालॉजिस्ट डॉ.अतुल माने ने बताया मोबाइल यूनिट में रक्तदान की पूरी सुविधा है। इसमें रक्तदान के लिए बेड सहित ब्लड स्टोरेज के लिए फ्रिज भी है। सिविल सर्जन डॉ.ओपी जुगतावत ने बताया ब्लड की समस्या दूर करने में मोबाइल यूनिट सहायक होगी। इसे कॉलेज व संस्थाओं के परिसर में ले जाकर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए विद्यार्थियों एवं स्टाफ को प्रेरित किया जाएगा।
भास्कर अपील
रक्तदान मरीजों को नया जीवन दे सकता है
रक्तदान जैसा कोई अन्य दान नहीं है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है, क्योंकि ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। आपके द्वारा दिया गया रक्त ही मरीजों को नया जीवन दे सकता है।
12 मार्च होगा रक्तदान
खंडवा डायोसिस सोशल सर्विसेज द्वारा 12 मार्च को तीन पुलिया-हरसूद रोड पर पुलिस लाइन के पास सुबह 9.30 बजे से रक्तदान शिविर होगी।