Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बेलखेड़ा थाने में एक 22 वर्षीय महिला ने पति के खिलाफ मारपीट कर दरिंदगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना था कि शादी के बाद से दहेज की माँग कर पति उसे यातना देता था और अप्राकृतिक कृत्य करता था। दहेज की माँग पूरी न होने पर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। महिला की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका विवाह बेलखेड़ा में हुआ था। शादी के बाद पति दहेज की माँग कर परेशान करता था। जिस पर वह मायके से दो बार में 25 हजार रुपये लेकर आयी व पति को दिए, उसके बाद भी पति की माँग पूरी नहीं हुई और वह उसे यातना देने लगा। उसके साथ मारपीट कर अप्राकृतिक कृत्य करता था और विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई करता था। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 377, दहेज प्रताड़ना आदि की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
नशे का सेवन करने से मौत
शहपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले रामकुमार यादव उम्र 34 वर्ष की अत्याधिक शराब के नशे का सेवन करने से मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार ग्राम भमकी निवासी प्रभुदयाल यादव ने थाने में सूचना दी कि उसके चाचा रामकुमार बीपीसीएल डिपो के पास मृत अवस्था में पड़े मिले हैं। वे अधिक शराब पीते थे और संभवत: नशे के कारण उनकी मौत हुई है।