TOP 10 Sports News: भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज को कोरोना से लगा झटका, बुमराह ने की शादी

TOP 10 Sports News: भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज को कोरोना से लगा झटका, बुमराह ने की शादी


TOP 10 Sports News: 15 मार्च की टॉप 10 खबरें (फोटो-एएफपी और एपी)

TOP 10 Sports News of 15th March:  15 मार्च को खेल की दुनिया में भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज से लेकर जसप्रीत बुमराह छाए रहे, जानिये सोमवार की टॉप 10 खबरें

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह हो या टीम इंडिया…सोमवार के दिन सबसे बड़ी खबर क्रिकेट की दुनिया से ही आई. इसके अलावा भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के तीसरे मैच से पहले फैंस को बड़ा झटका लगा है. वहीं टेबल टेनिस की दुनिया से भी बुरी खबर आई है. जानिए 15 मार्च की टॉप 10 न्यूज.

भारत और इंग्लैंड सीरीज के बचे हुए तीनों टी20 मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़े हैं जिसके बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया. जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं उन्हें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन पैसा वापस करेगी.

दूसरे टी20 मैच में धीमे ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर जुर्माना लगा है. मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की 20 फीसदी मैच फीस काटी.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए. बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी की. बुमराह और संजना ने गोवा में विवाह किया.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधे, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी बधाई दी लेकिन इस बीच मयंक अग्रवाल से बड़ी गलती हो गई. मयंक अग्रवाल ने बुमराह को शादी की बधाई देते हुए संजना गणेशन की जगह संजय बांगर को टैग कर दिया.

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को लंबा मौका देने की बात कही. वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उनके समय में खिलाड़ियों को एक-दो मैच नहीं बल्कि दो-तीन सीरीज में मौका दिया जाता था. इंटरनेशनल क्रिकेट में टिके रहना इतना आसान नहीं है.

वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने मजाक ही मजाक में शिखर धवन को अब गोल्फ खेलने की सलाह दी है. बता दें धवन को पहले टी20 मैच में नाकाम होने के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी. दूसरे मैच में इशान किशन ने शानदार अर्धशतक ठोक धवन की वापसी मुश्किल कर दी है.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इमाद वसीम को टी20 टीम से बाहर किये जाने के फैसले पर हैरानी जताई है. इमाद वसीम को साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिली है.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में बड़ी धन राशि हासिल करने वाले खिलाड़ियों पर अलग तरह का दबाव रहता है क्योंकि इससे बेहतर प्रदर्शन की गारंटी नहीं मिलती. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2019 की नीलामी में इस खिलाड़ी के लिए 15.50 करोड़ रूपये की बोली लगाई थी और वह इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. कमिंस ने पिछले सत्र में 14 मैचों में 12 विकेट लिये थे और इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 7.86 का था. उनकी टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से चूक गयी थी.

मनिका बत्रा का विश्व एकल ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में अभियान थम गया जब उन्हें सोमवार को दोहा में महिला एकल नॉकआउट चरण एक सेमीफाइनल मुकाबले मोनाको की शियाओशिन यांग के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी. पहले दो गेम गंवाने के बाद दुनिया की 63वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने तीसरा गेम जीतकर वापसी की कोशिश की लेकिन दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी यांग ने अगले दोनों गेम जीतकर 11-9, 11-4, 8-11, 11-4, 11-9 से मुकाबला अपने नाम किया.

भारत की मेजबानी में इस सप्ताह शुरू होने वाले निशानेबाजी विश्व कप में भाग लेने वाले निशानेबाजों को प्रतियोगिता से पहले कम से कम दो बार कोरोना वायरस जांच से गुजरना होगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 29 मार्च तक दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में होगा. प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताएं 20 मार्च से शुरू होंगी.








Source link