इंजीनियर के घर डकैती का जल्द खुलासा: नौकर ने गांव जाकर कहा हमारी कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर के घर काफी माल है, प्लानिंग कर डाली थी डकैती

इंजीनियर के घर डकैती का जल्द खुलासा: नौकर ने गांव जाकर कहा हमारी कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर के घर काफी माल है, प्लानिंग कर डाली थी डकैती


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Servant Went To The Village And Said That The House Of The Engineer Living In Our Colony Is Very Good, He Had Planned The Robbery

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना की जानकरी लगते ही ASP सहित अन्य पुलिस अधिकारी थे मौके ,इनसेट में घायल

  • कॉलोनी में रहने वाला नौकर ही निकला मुखबिर ,9 बदमाशो दिया वारदात को अंजाम

5 दिन पहले राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक इंजीनियर के घर हुई डकैती का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। घटना में कालोनी के एक पुराने नौकर ने अपने ही ही गांव जाकर बताया कि हमारी कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर के घर काफी माल है तो इसके बाद उसके गांव के कुछ लोगों ने मिलकर इंजीनियर के यहां डाका डालने की योजना बनाई। डकैती में शामिल 9 लोगों में से पुलिस ने चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर के ओमेक्स हिल्स में इंजीनियर गौरव त्यागी के यहां हुई डकैती में गिरफ्तार चार डकैतों ने कबूल किया है कि इनके साथ 5 अन्य लोग भी वारदात में शामिल थे जो अभी फरार है। वारदात के बाद पुलिस द्वारा खंगाले गए कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से साफ हुआ कि इंजीनियर के घर के कुछ ही दूर एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले नौकर से मिलता जुलता एक चेहरा फुटेज में नजर आ रहा है। पुलिस उसे बिल्डिंग में पकडऩे गई तो वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया।

इसके बाद उक्त नौकर के घर के पते के बारे में जानकारी निकाली तो वह धार के बाग टांडा क्षेत्र का निकला। इस जानकारी के बाद पुलिस जब उस नौकर के गांव पहुंची तो वह वहां भी नही मिला। इसके बाद उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दी तो वह गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने नौकर सहित करीब 10 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो नौकर ने पूरी बात कबूल दी की उसी ने डकैती डालने के लिए गांव जाकर कहा था और फिर वारदात से पहले रैकी कर जिस दिन वारदात की उस दिन पार्टी करने के बाद सभी अपने-अपने काम पर निकल गए।

नौकर ने पुलिस को बताया कि वारदात की योजना करीब 4 दिन पहले बनाई गई थी। उसने कहा कि जब वह अपने गांव गया और पास के ही गांव के पुराने चोरों से बोला कि मैं जिस कॉलोनी में काम करता हूं वहां एक इंजीनियर रहता है। उसके घर में काफी पैसा है तो एक के बाद एक करते करीब 9 लोग उसकी बातों में आए और फिर वारदात वाली रात को दिन में ही ये लोग इंदौर आ गए थे।इनके लिए शराब की व्यवस्था नौकर ने की। जहां नौकर काम करता था उसी बिल्डिंग में गांव से लाए गए मुर्गे को काटकर पकाया और फिर शराब पी। पहले हमें लगा कि काफी माल मिलेगा, लेकिन अंदर जाने के बाद माल कम मिला। तो वहां से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिलें और लूट का माल बरामद कर लिया है। बचे हुए पांच लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमें वहीं रुकी हुई हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link