सूर्यकुमार यादव को वनडे प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं चाहते वीवीएस लक्ष्मण? (PIC:AP)
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच पुणे में मंगलवार को खेला जाएगा, पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि वनडे टीम में सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) की जगह नहीं बन रही.
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को चुनना आसान नहीं है लेकिन मुझे अय्यर को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगा. वहां अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. लेकिन मेरा मानना है कि अय्यर नंबर 4 पर अच्छा खेलते हैं और टी20, वनडे में उन्होंने खुद को साबित किया है. मैंने पहली बार उन्हें नंबर 6 पर खेलते देखा और वहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.’
श्रेयस अय्यर को मौका मिलना चाहिए-लक्ष्मण
लक्ष्मण ने आगे कहा, ‘सूर्यकुमार यादव के अंदर भी काफी टैलेंट है लेकिन अनुभव अय्यर के पास ज्यादा है और उन्हें ही मैं प्लेइंग इलेवन में चाहूंगा. क्योंकि हम सिर्फ 2 पारियों के भरोसे नहीं रह सकते. अय्यर ने खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट में साबित किया है. हां सूर्यकुमार ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अय्यर ने भी लगातार अच्छी पारियां खेली हैं और मैं हमेशा नंबर 4 के लिए अय्यर को ही चुनूंगा.’केएल राहुल के बचाव में बोले विराट कोहली- खिलाड़ी को फेल होते देखना लोगों को अच्छा लगता है
केएल राहुल की जगह भी मुश्किल?
बता दें वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली ने कहा है कि रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग करेंगे. ऐसे में सवाल हैं कि केएल राहुल कहां खेलेंगे? केएल राहुल खराब फॉर्म में हैं, क्या टीम इंडिया उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका देगी. हालांकि मिडिल ऑर्डर में पंत और हार्दिक पंड्या भी हैं और कहा जा रहा है कि क्रुणाल पंड्या को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.