- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Sirens Rang At 11 O’clock In The Morning, The Wheels Of Vehicles Did Not Stop, The Shopkeepers Were Given Advice
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सुबह कलेक्टर और एसपी समेत अन्य अधिकारी बाजार में लोगों को समझाइश देने पहुंचे।
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के प्रति किया गया जागरुक
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे से दो मिनट सायरन बजाकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान शहर के मुख्य चौराहों व बाजारों में पुलिस वाहन, फायर फाइटर और भवनों पर लगे सायरन बजाए गए। सुबह के 11 बजते ही सायरन बजे, लेकिन सड़कों पर वाहनों के पहिए नहीं थमे। लोग आवाजाही करते रहे। हालांकि दुकानों के बाहर खड़े लोग जरूर रुके रहे।
इस दौरान सड़क पर कुछ लोग बगैर मास्क निकले। इन्हें प्रशासन के अफसर व कर्मचारियों ने रोका और मास्क पहनाया। साथ ही, आगे से मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई की नसीहत दी। इसके अलावा, संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला, आईजी अनिल शर्मा, कलेक्टर दीपक सिंह, एसपी अतुल सिंह दुकानों पर पहुंचे और दुकानदारों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी। इस दौरान कलेक्टर ने भी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोले बनाए।
समझाइश के दौरान अफसरों ने तोड़ी गाइडलाइन
10.50 बजे ही शहर के मुख्य सिविल लाइन चौराहे अफसर पहुंचे। 11 बजे साइरन बजा, लेकिन चौराहे पर वाहन नहीं थमे। इसी बीच अफसर दुकानदार व आम जनता को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की समझाइश देने पहुंचे, लेकिन इस दौरान अफसरों के साथ चल रहे कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का उल्लंघन किया। वह भीड़ जमा कर अफसरों के आसपास खड़े रहे।
मास्क बांटे, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा अभियान के तहत शहर में कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अफसरों ने आम जनता के बीच पहुंचकर मास्क का वितरण किया। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की समझाइश दी। साथ ही, लोगों से कहा गया कि अब कोरोना की रोकथाम के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें, प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में साइरन बजाकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की थी। इसके तहत मंगलवार शाम 7 बजे भी सायरन बजाया जाएगा।