- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- School Will Not Open In April If Corona Cases Increase, Studies Will Continue From Online Class
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- भास्कर ने ली स्कूल संचालकों की राय
कोरोना वायरस की वजह से पिछले एक साल से स्कूलों में पढ़ाई ठप है। नए सत्र से पहले प्रदेशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आ रहा है। ऐसे में स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे, हर किसी के मन में संशय बना है। नया सत्र अप्रैल से शुरू होने का इंतजार छात्र, अभिभावक और स्कूल संचालकों को था। अब हर कोई सरकार की ओर देख रहा है। आखिर सरकार क्या निर्णय लेती है। भास्कर ने शहर के निजी स्कूल संचालकों से बातचीत की, तो उनका मत है कि कोरोना के केस बढ़े तो स्कूल नहीं खोलेंगे। ऑनलाइन क्लास के माध्यम से आगे की पढ़ाई जारी रखी जाएगी।
सरकार की गाइडलाइन का पालन करें
विद्यावती स्कूल के संचालक राकेश शर्मा का कहना है कि सरकार द्वारा स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी, उसका पालन किया जाएगा। सरकार के आदेश का इंतजार कर रहा हूं। यदि सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो नया सत्र अप्रैल से शुरू करेंगे। नया सत्र प्रारंभ करने से पहले शहर में कोरोना की स्थिति देखेंगे। यदि स्थित खराब रहीं तो ऑनलाइन सत्र चालू करेंगे और स्कूल में क्लास जुलाई से शुरू होगी।
छात्रों की सुरक्षा जरूरी
स्वरूप विद्या निकेतन की संचालिका उमा शर्मा का कहना है कि कोरोना की स्थिति देखने के बाद निर्णय लिया जाएगा। कोरोना से बचाव को लेकर सुरक्षित रहना पहले जरूरी है। कोई बच्चा कोरोना से ग्रसित न हो। हालांकि सरकार का निर्णय तब तक आ जाएगा। मेरे हिसाब से बीमारी थमने तक इंतजार करना चाहिए। एक साल से स्कूल बंद है यदि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती है तो स्कूलों को अप्रैल की जगह जुलाई से खोला जाना उचित होगा।
छात्रों का हो रहा नुकसान, मैं स्कूल खोले जाने के पक्ष में हूं
मॉडल स्कूल की संचालिका सुषमा जैन का कहना है कि एक साल से स्कूल बंद है। छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। मेरे स्कूल ने पहले दिन से ऑनलाइन क्लास शुरू की थी, फिर भी छात्र उतना अच्छा रिजल्ट नहीं दे पा रहे है। अभिभावकों से भी मेरी चर्चा हुई वो भी स्कूल खोले जाने के पक्ष में है। स्कूल में कोरोना से बचाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। यदि स्कूल अप्रैल में बंद रहे तो दो महीने छुट्टी की ओर छुट्टी लग जाएगी। जुलाई से ही नया सत्र शुरू हो सकेगा।
छात्रों का हो रहा नुकसान, इसलिए स्कूल खोले जाएं
आईपीएस स्कूल के व्यवस्थापक राकेश जैन का कहना है कि कोरोना की वजह से स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो सकी। छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है। कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा के इंतजाम रखे जाए और स्कूलों को खोला जाए। वैसे भी वैक्सीन आ चुकी है। दिल्ली में अभिभावक स्कूल न खुलने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों की पढ़ाई का ख्याल रखना होगा।