पौधरोपण अभियान: हर माह 10 और 25 तारीख के बीच होगा पौधरोपण

पौधरोपण अभियान: हर माह 10 और 25 तारीख के बीच होगा पौधरोपण


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जनअभियान परिषद के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने एक पौधा अभियान शुरू किया है। जिसमें प्रतिदिन एक वृक्ष को रोपित करने का संकल्प के तहत आओ बनाएं हरित मध्य प्रदेश का संकल्प है। इसके तहत ही जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड बाबई की समस्त ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियाें एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र अपने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, सरपंच, पंच आदि या प्रशासनिक अधिकारियों को अतिथियों के स्वरुप में आमंत्रण देकर या स्वयं समिति के सदस्यों के साथ मिलकर प्रतिदिन एक पाैधा को रोपित करने का संकल्प के तहत प्रतिमाह की 10 तारीख एवं 25 तारीख को पौधरोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। संभाग समन्वयक काैशलेश तिवारी ने बताया लाेग अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पौधारोपण कर सकते है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बाबई के द्वारा ग्राम बछवाड़ा में गुरुवार को एक पाैधा लगाया। हर्ष तिवारी ने बताया बछवाड़ा में मीठी नीम और कनेर का पाैधा लगाया।

खबरें और भी हैं…



Source link