- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Coronavirus Lockdown Cases 27 March Updates | 614 People Found Positive As Active Cases Increased In Madhya Pradesh Indore City
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अन्नपूर्णा आश्रम के महामंडलेश्वर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 619 नए मरीज मिले। यह पूरे कोरोना काल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके एक दिन पहले ही 612 नए संक्रमित मिले थे। लगातार मिल रहे संक्रमितों के कारण 10 दिन के भीतर ही 8% से पॉजिटिव रेट उछलकर 17% तक पहुंच गया है। दो की मौत भी हुई है। इसके साथी एक्टिव मरीजों की संख्या 2834 हो गई है। वैसे तो टोटल रिकवरी रेट 94% के करीब है। लेकिन पिछले 10 दिनों की बात करें तो यह 75% के आसपास आ गई है। कारण करीब 39 हजार सैंपलों की जांच में चार हजार के करीब पाॅजिटिव मिले, लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 हजार से कम रही।
294 जगहाें में सामने आए नए मरीज, विजय नगर सबसे संक्रमित एरिया
24 घंटे में 294 एरिया से संक्रमित सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित विजयनगर में मिले हैं। यहां 13 लाेगाें की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है। सुदामा नगर में 12, केंट एरिया महू में 11, स्कीम नंबर -71 में 10, स्नेहलतागंज में 9, प्रिकांको काॅलोनी में 8, तिलक नगर, महालक्ष्मी नगर, इंद्रपुरी कॉलोनी भंवरकुआं, राजेंद्र नगर में 7-7, सुखलिया, लोकमान्य नगर, ओल्ड पलासिया, न्यूज पलासिया, साकेत नगर, स्वास्तिक नगर में 6-6, खजराना, नेहरू नगर, मूसाखेड़ी, परदेशीपुरा, सिलिकॉल सिटी, स्कीम नंबर- 94, कासा ग्रीन तलावाली चांदा, शालीमार टाउनशिप, बिचौली मर्दाना, उमरिया, निपानिया में 5-5, छावनी, मोती तबेला, खातीवाला टैैंक, नंदा नगर, श्री नगर एक्टेंशन, मानिक बाग रोड, शेखर पार्क सूरज कोठी पार्क रोड, स्कीम नंबर -78, निरंजनपुर, वसंत विहार, सांई कृपा, वैकुंठधाम, विष्णुपुरी एनएक्स और महू में 4-4 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा 200 से ज्यादा कॉलोनियों में 1, 2 और 3 मरीज मिले हैं।
इंदौर में कोरोना की स्थिति
मार्च के 26 दिनों में 7428 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 3987 पाॅजिटिव मरीज तो केवल 9 दिनों में सामने आए हैं। देर रात 3646 टेस्ट में से 2966 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 619 पाॅजिटिव तो 9 रिपीट पाॅजिटिव पाए गए। वहीं, 501 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। अभी भी जिले में 2834 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से ज्यादातर का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार दो मौतों के साथ अब आंकड़ा 953 तक पहुंच गया है।