मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2839 नए मामले, संक्रमण से 15 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2839 नए मामले, संक्रमण से 15 लोगों की मौत


मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (Madhya Pradesh Health Department) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 (Covid 19) के सबसे ज्यादा 708 नये केस इंदौर में सामने आये, जबकि राजधानी भोपाल में 502 नये मामलों की पुष्टि हुई है

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) बेकाबू हो गया है. शनिवार को यहां कोविड 19 (Covid 19) के 2,839 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,03,673 हो गयी है. वहीं. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 15 और व्यक्तियों की मौत हुई है. इसे मिलाकर अब तक संक्रमण से जान गंवाने लोगों की संख्या बढ़कर 4,029 हो गयी है.

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (Madhya Pradesh Health Department) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के सबसे ज्यादा 708 नये केस इंदौर में सामने आये, जबकि राजधानी भोपाल में 502 नये मामलों की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि अब तक 2,79,275 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 20,369 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

उन्होंने कहा कि शनिवार को 1,791 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. (भाषा से इनपुट)









Source link