अन्नदाता की मेहनत आगजनी से स्वाहा: दतिया में सौ बीघा में खड़े गेहूं की फसल में लगी आग, किसानों को करीब सौलह लाख का नुकसान

अन्नदाता की मेहनत आगजनी से स्वाहा: दतिया में सौ बीघा में खड़े गेहूं की फसल में लगी आग, किसानों को करीब सौलह लाख का नुकसान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दतिया6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गेहूं की फसल में आगजनी का फाइल फोटो।

  • फायर बिग्रेड वाहन मौके पर नहीं पहुंच सका।
  • किसानों ने पानी फेंक कर आग पर काबू पाया।

दतिया जिले के भगुआपुरा मौजे में सौ बीघा से अधिक रकबा में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। यह घटना सोमवार दोपहर की है। इस आगजनी की घटना में किसानों का लाखों का नुकसान हो गया। आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं आ सकी। इस पर किसानों ने स्वयं के स्तर पर आग पर काबू पाया।

भगुआपुरा मौजे के किसान काली महते, टिल्लू, नैक्साई, गोविंदास ,कल्लू मघइया के खेतों में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। यह आग खेतों के ऊपर से निकले बिजली तारों में फाल्ट आने से लगी। खेतों में खड़ी फसल किसानों की आंखों के सामने जलकर खाक हो गई। फसल को जलता देख किसानों ने थरेट, सेवढ़ा, आलमपुर नगर पंचायत में सूचना कर फायर बिग्रेड बुलाना चाहा। यहां फायर बिग्रेड वाहन आया, लेकर घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका। इसके बाद किसानों ने अपने स्तर पर बाल्टियों से पानी फेंक कर आग पर काबू पाया।

आठ सौ क्विंटल गेहूं के उत्पादन का नुकसान

स्थानीय किसानों के मतानुसार एक बीघा जमीन में आठ क्विंटल गेहूं का उत्पादन होता है। इस तरह सौ बीघा में आठ सौ क्विंटल की पैदावार जल गई। गेहूं की कीमत दो हजार रुपए इन दिनों चल रही है। इस तरह आगजनी से सोलह लाख रुपए के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link