कॉलेज डिग्री के बिना नौकरी, Elon Musk ने 10,000 लोगों को नौकरी देने की घोषणा की

कॉलेज डिग्री के बिना नौकरी, Elon Musk ने 10,000 लोगों को नौकरी देने की घोषणा की


एलन मस्क देंगे 10 हजार लोगों को नौकरी.

Elon Musk ने अपने ट्वीट में नए गीगा टेक्सास में जॉब जॉइन करने के बेनिफिट्स को भी गिनवाए. उन्होंने बताया कि नौकरी की जगह एयरपोर्ट से सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर है

नई दिल्ली. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह घोषणा की है कि, ऑस्टिन के पास बनाया जा रहा टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 2022 तक 10,000 से अधिक लोगों को काम पर रखा जाएगा. अच्छी बात यह हैं कि छात्रों को इस पॉपुलर ब्रांड के साथ काम करने के लिए कॉलेज की डिग्री की आवश्यकता नहीं होगी. छात्र हाई स्कूल के बाद प्लांट में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकेंगे. मस्क ने टेस्ला ओनर ऑस्टिन को क्वोट करते हुए इस खबर को शेयर  किया.

मस्क ने इससे पहले जुलाई में घोषणा की थी कि कंस्ट्रक्शन वर्क कंपनी की नवीनतम मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ तेजी से चल रहा है. ऑस्टिन अमेरिकन-स्टेट्समैन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर टेस्ला कंपनी 10,000 वर्कर्स को हायर करेंगी, तो यह कंपनी द्वारा पहले वादा किए गए हायर करने वाले वर्कर्स की न्यूनतम संख्या से दोगुना होगा, जो कि पहले 5,000 था.

यह भी पढ़ें: Hyundai Alcazar ने पास किया ड्युरेबिलिटी टेस्ट, इन SUV को मिलेगी कड़ी टक्कर

 मस्क ने टेक्सास में जॉब करने के बेनिफिट्स बताए – मस्क ने अपने ट्वीट में नए गीगा टेक्सास में जॉब जॉइन करने के बेनिफिट्स को भी गिनवाए. उन्होंने बताया कि नौकरी की जगह एयरपोर्ट से सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर है जो कि सिटी से 15 मिनट की दूरी पर कोलोराडो नदी तट पर स्थित है. हालांकि, मस्क द्वारा ट्वीट के माध्यम से इसके अलावा कोई एडिशनल डिटेल्स नहीं दिया गया था. मंगलवार को मस्क ने लोगों से अपनी aerospace कंपनी SpaceX, जो कि साउथ टेक्सास में हैं, को जॉइन करने का आग्रह किया था और उनसे दोस्तों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था.कंपनी के एक रिक्रूटिंग मैनेजर क्रिस रैली ने कहा कि कंपनी ने ऑस्टिन कम्युनिटी कॉलेज, ह्यूस्टन-टिलॉट्सन विश्वविद्यालय, टेक्सास विश्वविद्यालय और डेल वैले इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट से संपर्क किया है. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी उन छात्रों को रिक्रूट करने के बारे में सोच रही है जो अपनी एजुकेशन को जारी रखते हुए टेस्ला में करियर शुरू करना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें: Hero, Bajaj, Honda, और Tvs की सबसे सस्ती बाइक्स, जानें डिटेल्स

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो लोग बाहर के मैन्युफैक्चरिंग से आ रहे हैं, जिनके पास जुनून है और जो बदलाव लाने में सक्षम है, ऐसे लोगों के लिए यहां बहुत सारी अपॉर्चुनिटीज है. ऑस्टिन अमेरिकन-स्टेट्समैन की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की जॉब की साइट वर्तमान में इस क्षेत्र के लिए 280 से अधिक ओपेन पोजीशन को लिस्टेड किया हुआ हैं. टेस्ला क्षेत्र के टैलेंटेड लोगो को हायर करना चाह रही हैं, जिसमें क्षेत्र के हाई स्कूल, कॉलेज, वर्कफोर्स ट्रेनिंग एजेंसिज और बिज़नस ग्रुप शामिल हैं.









Source link