शराब दुकान-अहाते में आग, लाखों का माल जला: फूलबाग पर इंग्लिश वाइन शॉप, अहाता में लगी आग, ब्लास्ट से फैली दहशत, आसपास की दुकान खाली कर भागे व्यापारी

शराब दुकान-अहाते में आग, लाखों का माल जला: फूलबाग पर इंग्लिश वाइन शॉप, अहाता में लगी आग, ब्लास्ट से फैली दहशत, आसपास की दुकान खाली कर भागे व्यापारी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शराब दुकान व अहाता में ब्लास्ट

  • गुरुवार शाम फूलबाग चौराहा की घटना, किचन में सिलेंडर फटने से लगी आग

शहर के फूलबाग चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे बनी देसी शराब की दुकान व अहाता (बैठकर शराब पीने का स्थान) में गैस सिलेंडर के फट जाने से भीषण आग लग गई है। पूरा इलाका सिलेंडर फटने के धमाके से दहल उठा। धमाके के साथ फैली इस आग ने मुख्य रोड पर बनी इंग्लिश वाइन शॉप और गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया है। घटना गुरुवार शाम 4 बजे फूलबाग की है। आग की सूचना पाते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा। करीब 18 फायर ब्रिगेड पानी फेंककर आग पर काबू पाया जा सका। अहाता के किचन में ब्लास्ट होने के बाद आसपास दहशत का माहौल हो गया। लोग दुकान खाली कर भाग गए।

अहाता में ब्लास्ट के बाद बाहर सड़क पर इंग्लिश वाइन शॉप तक आग पहुंच गई

अहाता में ब्लास्ट के बाद बाहर सड़क पर इंग्लिश वाइन शॉप तक आग पहुंच गई

दरसल शहर के फूलबाग चौराहे पर स्थित इंग्लिश वाइन शॉप के पीछे ही देसी शराब की दुकान स्थित है और इसी के साथ बैठकर शराब पीने के लिए अहाता बनाया गया है। अहाता में बने किचन में गैस सिलेंडर को भी स्टोर कर रखा गया था। गुरुवार शाम को अचानक उसमें आग लग गई। अभी कोई कुछ समझ पाता उससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चारों ओर फैल गई। आग का पता चलते ही शराब अहाता के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही इसी बीच फायर ब्रिगेड को भी आग की सूचना दी गई। जिसके बाद नगर निगम का दमकल दस्ता व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी समय अंदर एक और ब्लास्ट हुआ और आग आगे इंग्लिश वाइन शॉप और गोदाम तक पहुंचे गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया है। यह इंग्लिश वाइन शॉप शराब ठेकेदार लक्ष्मी नारायण शिवहरे की बताई जा रही है। अंदर लाखों का माल भरा होना बताया गया है। कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है।

दो घंटे की मशक्कत, 18 फायर ब्रिगेड पानी से पाया काबू

आग के स्पॉट पर पहुंचकर दमकल दस्ते ने 2 घंटे की मशक्कत और 18 फायर ब्रिगेड पानी फेंकने के बाद आग पर काबू पाया गया है। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लगी रही। पुलिस ने पहुंचकर लोगों को आग के घटना स्थल से दूर किया, जिससे कोई इस आग की चपेट में न आ जाए।

शराब से और भड़की आग

गोदाम व अहाता सिलेंडर से लगी आग उस समय और भड़क गई जब वहां रखी शराब के संपर्क में आई। इसके बाद तो बोतलों के फटने का सिलसिला शुरू हो गया। वाइन से आग और भड़कने लगी। आसपास के दुकानदान ब्लास्ट होने के बाद अपनी-अपनी दुकाने छोड़कर भाग गए।

खबरें और भी हैं…



Source link