- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Workers Who Came To Walk Home On First Day Of Lockdown, Tribal Workers Returning From Work From Chittorgarh Left For Home Due To Lack Of Bus In Ratlam
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घर जाने के लिए पैदल जाते श्रमि�
- काम धंधा नहीं मिलने पर चित्तौड़गढ़ से रवाना हुए श्रमिक रतलाम में आकर फंसे, लॉकडाउन की वजह से पैदल जाने को मजबूर हुए श्रमिक
- बस नहीं मिलने पर रतलाम से पेटलावद के लिए पैदल ही रवाना हो गए आदिवासी श्रमिक
रतलाम में लागू किए गए संपूर्ण लॉकडाउन के पहले ही दिन पिछले साल की तरह श्रमिकों के पलायन की तस्वीरें सामने आने लगी हैं। रतलाम के सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र में कुछ आदिवासी श्रमिक पैदल जाते हुए नजर आए। पैदल जा रहे श्रमिकों ने बताया कि वह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मजदूरी का काम करते थे लेकिन वहां भी लॉकडाउन लग जाने की वजह से उन्हें कोई काम धंधा नहीं मिल रहा है और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है जिसके बाद अब वह अपने घर लौटना चाहते हैं। चित्तौड़गढ़ से निकले यह श्रमिकों लोडिंग वाहन से रतलाम के जावरा तक पहुंचे लेकिन रतलाम में कल शाम लॉकडाउन हो जाने के बाद यह परिवार पैदल ही जावरा से रतलाम पहुंच गया । जिसके बाद रतलाम के बाजना बस स्टैंड और त्रिपोलिया गेट क्षेत्र में भी बस नहीं मिलने पर यह श्रमिक पैदल ही पेटलावद के लिए रवाना हो गए । पैदल जा रहे इन श्रमिकों के साथ इनके छोटे-छोटे बच्चे भी थे । लॉकडाउन की वजह से रतलाम में इन लोगों को खाने पीने की कोई सामग्री भी उपलब्ध नहीं हो सकी । बहरहाल लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच के लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से गरीब और मजदूर वर्ग को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां पिछले वर्ष की तरह ही एक बार फिर श्रमिकों के पलायन की तस्वीरें सामने आने लगी है।