Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- झाड़ियाें से नाला चोक हो रहा, पानी निकासी में दिक्कत
शहर के जोन-2 में बिजली कंपनी ने रविवार को मीनाक्षी चौक, पुलिस लाइन क्षेत्र में मेंटनेंस किया। इस दौरान होम गार्ड कार्यालय के सामने लगे ट्रांसफार्मर के पास से सीसम के पेड़ की डाली काटी गई। लेकिन मेंटेनेंस कर रही बिजली कंपनी की टीम ने पेड़ की डालियों को एक व्यवस्थित स्थान को छोड़कर उसे मीनाक्षी चौक के होम गार्ड कार्यालय के पास से बह रहे नाले में फेंक दी।
इस नाले को नगरपालिका ने एक सप्ताह पहले ही साफ करवाया था। डालियां फेंकने से अब इसमें पाॅलिथिन फंसने से नाले का पानी प्रवाह रूकेगा। कंपनी की टीम लगातार पेड़ काटकर उसे रोड पर डाल जाती है। अधिकारी तर्क देते हैं जरूरत मंद लोग पेड़ की डालियां उठाकर ले जाते है व नपा सफाई करती है। इस मामले जेई शिवम सोहाने ने बताया मेंटनेंस चल रहा है लेकिन नाले में पेड़ काटकर डालने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है।